
नैनीताल । अल्मोड़ा भवाली और धारी से पुखराड़ जाने वाला मार्ग (Almoda-Bhawali and Dhari to Pukhrad Road) मलबा आने के कारण (Due to Debris) बंद हो गया (Closed) । उसे खोलने के लिए प्रशासन लगा हुआ है। नैनीताल पुलिस ने यह जानकारी दी ।
प्रशासन के मुताबिक खैरना गरमपानी में भौरिया बैंड के पास मलबा आने के कारण अल्मोड़ा- भवाली का मार्ग बंद हो गया है। खैरना पुलिस (नैनीताल पुलिस) मौके पर है। मार्ग खोलने हेतु जेसीबी मंगाई गई है। आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।
वहीं, धारी से पुखराड़ को जाने वाला मार्ग पुखराड़ के पास मलबा आने के कारण बाधित हो गया है। मार्ग सुचारू किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। अनावश्यक यात्रा करने से बचें। आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved