मनोरंजन

birthday special : इंडस्ट्री में ‘बाबूजी’ के नाम से मशहूर हैं आलोक नाथ

birthday special-मशहूर दिग्गज अभिनेता आलोक नाथ (Alok Nath) मनोरंजन जगत के एक ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों जगह ही अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। 10 जुलाई, 1956 को बिहार में जन्मे आलोक नाथ (Alok Nath) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में फिल्म ‘गांधी’ से की थी। इस फिल्म को उस साल बेस्ट पिक्चर के अकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म के बाद आलोक नाथ मशाल, सारांश, आज की आवाज जैसे कई फिल्मों में नजर आए। आलोक नाथ (Alok Nath) ने अपने अभिनय करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि राजश्री प्रोडक्शन की फिल्मों में ‘बाबूजी’ के किरदार से मिली।



आलोक नाथ ने ज्यादातर फिल्मों में एक आदर्श पिता का किरदार निभाया और इस किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। मनोरंजन जगत में भी सभी उन्हें प्यार से ‘बाबूजी’ कहकर सम्बोधित करने लगे। आलोक नाथ की प्रमुख फिल्मों में मोहरे, कयामत से कयामत तक, दयावान, अग्निपथ, हातिमताई, फूल बने अंगारे, विश्वात्मा, तिरंगा, गैंगस्टर, हम आपके है कौन, परदेस, आगाज, हम साथ साथ है, हम तुम्हारे है सनम, विवाह, सोनू के टीटू की स्वीटी, दे दे प्यार दे आदि शामिल हैं।

आलोक नाथ ने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर भी अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवाया। आलोक नाथ ने रुपहले पर्दे पर अपने हर किरदार को बखूबी निभाया। उन्होंने धारावाहिक दर्पण, बुनियाद, इम्तिहान, रिश्ते, कभी कभी, वो रहने वाली महलों की, सपना बाबुल का बिदाई, यहां मैं घर घर खेली, दो दिल बंधे एक डोरी से, ये रिश्ता क्या कहलाता है आदि में भी काम किया। आलोक नाथ ने सादगी भरे अभिनय से लाखों दिलों को जीता है और अभिनय जगत में अपनी खास पहचान बनाई हैं ।

 

Share:

Next Post

सारा अली खान हैं करण जौहर से खफा, वजह हैं कार्तिक आर्यन! जानें क्या है माजरा

Sun Jul 10 , 2022
मुंबई: करण जौहर (Karan Johar) अपने मोस्ट अवेटेड शो ‘कॉफी विद करण’ के अपने सातवें सीजन (Koffee With Karan 7) के साथ वापस आ गए हैं. पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें की. हाल ही में करण ने रिवील किया कि कार्तिक […]