img-fluid

अमीषा पटेल ने खोला ऋतिक रोशन का बड़ा सीक्रेट, बोलीं- बचपन में …

September 19, 2025

मुंबई। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फिल्म कहो ना प्यार से बॉलीवुड डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपरहिट थी। इस फिल्म के बाद दोनों स्टार बन गए थे। अब अमीषा ने हाल ही में ऋतिक के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने ऋतिक का एक सीक्रेट बताया कि कैसे वह अपनी बॉडी पार्ट को लेकर जर्नरल मेंटेन रखते हैं।



बचपन के दोस्त थे दोनों

रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा ने कहा, ‘हम बचपन से दोस्त थे, लेकिन जब मैं अमेरिका चली गई थी पढ़ाई के लिए तो हमारा टच छूट गया था। लेकिन फैमिली फंक्शन्स में हम मिलते रहते थे क्योंकि मेरे पापा और राकेश अंकल(राकेश रोशन) मेरे पापा के दोस्त थे।’

बॉडी को लेकर पोजेसिव

ऋतिक और मेरी जर्नी अच्छी रही है। लेकिन ऋतिक को हमेशा संदेह रहता था कि मैं ये कर पाऊंगा कि नहीं। ऋतिक एक जर्नल मेंटेन करते हैं हर बॉडी पार्ट का। हर रोज लिखते हैं कि उनके साथ क्या गलत है। ताकि कल को उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा तो उनके पास पूरा जर्नल है जिसमें लिखा है किस बॉडी पार्ट के साथ क्या दिक्कत है। ये चीज अब भी है।

दोनों में एक चीज कॉमन

अमीषा ने कहा, ‘हम दोनों में एक चीज कॉमन है कि जब हम आइना देखते हैं तो हम खुद में खामिया देखते हैं। मैं उनकी जिस चीज की तारीफ करती, वो उन्हें उनकी बॉडी का खामिया दिखता। ऐसा ही मेरे साथ होता।’

अमीषा ने आगे कहा, ‘हम दोनों में कॉन्फइडेंस नहीं था कि हम कर पाएंगे या नहीं कर पाएंगे, लेकिन आप यकीन नहीं मानेंगे कि कहो ना प्यार रिलीज से पहले ही हमने कई फिल्में साइन कर ली थी क्योंकि लोगों तक हमारी तारीफ पहुंच गई थी कि 2 टैलेंटेड एक्टर्स हैं।’

Share:

  • पहले टैरिफ अब चाबहार पर अमेरिकी रोक, भारत को मिला बड़ा झटका- क्या होगा असर?

    Fri Sep 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । चाबहार बंदरगाह(Chabahar port) के लिए अमेरिका(America) द्वारा 2018 में दी गई छूट को रद्द करने से भारत(India) पर असर पड़ेगा। मामले से जुड़े जानकारों ने ये दावा किया है। भारत ने पहली बार किसी विदेशी बंदरगाह के प्रबंधन की जिम्मेदारी ली थी। वर्ष 2003 में भारत ने चाबहार बंदरगाह के विकास का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved