img-fluid

America and Russia की आक्रामकता फिर आई सामने, जानें पूरा मामला

February 06, 2021


वाशिंगटन । अमेरिका और रूस (America and Russia) की आक्रामकता फिर एक बार सामने आई है। अमेरिका की ओर से आए बयान के जवाब में रूस ने भी अपनी सख्‍त प्रतिक्रिया दी है । दरअसल, बाइडन (Joe Biden)ने कहा है वे दिन बीत गए जब उनका देश रूस की आक्रामक कार्रवाई के सामने झुकता था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनका प्रशासन मास्को को जवाब देने में संकोच नहीं करेगा। इससे माना जा रहा है कि बाइडन रूस के प्रति आक्रामक रुख रखने वाले हैं।



बाइडन ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों से कहा, ‘मैंने अपने पूर्ववर्ती (ट्रंप) से अलग रुख अपनाते हुए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे दिन बीत गए जब अमेरिका रूस की आक्रामक कार्रवाई के सामने झुकता था। रूस ने हमारे चुनावों में हस्तक्षेप किया, साइबर हमले कराए और हमारे नागरिकों को जहर दिया।’ उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों के हितों की रक्षा करने और रूस को जवाब देने में संकोच नहीं करेंगे। हम रूस के साथ मिलकर काम करने में अधिक प्रभावी सिद्ध होंगे, उसी प्रकार जैसे समान विचारधारा वाले अन्य देशों के साथ होता है।

बाइडन ने कहा कि एलेक्सी नवलनी को राजनीति से प्रेरित होकर जेल भेजा गया। उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्वक प्रदर्शन को दबाने का रूस का प्रयास, अमेरिका तथा वैश्विक समुदाय के लिए चिंता का विषय है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि नवालनी को सभी रूसी नागरिकों की तरह रूस के संविधान के तहत अधिकार प्राप्त हैं। उन्हें भ्रष्टाचार का खुलासा करने की सजा दी जा रही है। उन्हें बिना शर्त तुरंत छोड़ा जाना चाहिए।

बता दें कि नवलनी की गिरफ्तारी को लेकर रूस में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके अलावा, दुनियाभर में रूस की आलोचना की जा रही है। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा की गई टिप्पणियों को रूस ने आक्रामक और असंयमित बताते हुए कहा कि वह वाशिंगटन की किसी भी चेतावनी को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Share:

  • Realme X7 series के दो नये दमदार स्‍मार्टफोन भारत में हुए लांच, जानें कीमत व फीचर्स

    Sat Feb 6 , 2021
    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से एक फीचर्स के साथ स्‍मार्टफोन लांच कर रही है। अब स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी ने अपने नये व लेटेस्‍ट दममदार Realme X7 Pro 5G और Realme X7 5G स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved