img-fluid

व्यापार समझौते पर चीन की प्रगति से संतुष्ट दिखता हैअमेरिका

August 14, 2020

वाशिंगटन । व्हाइट हाउस के सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा है कि अमेरिका व्यापार समझौते पर चीन की प्रगति से संतुष्ट है। लेकिन चीन की राजनीतिक कार्रवाई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। चीन अमेरिका से पहले की तुलना में ज्यादा फसल, मकई, सोयाबीन और अधिक कृषि वस्तु खरीद रहा है।

उन्‍होंने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध के बाजृद जनवरी में व्यापार समझौता हुआ था। समझौते के कुछ दिनों बाद ही कोरोना वायरस महामारी के कारण यह प्रभावित हुआ। ट्रंप प्रशासन का हालांकि कहना है कि चीनी खरीद सही दिशा में है।

श्री कुडलो ने हालांकि कहा कि उन्हें लाइटहाइज़र ने बताया है कि चीन ने 2007 में खरीदी गयी वस्तुओं ने दोगुने मात्रा में इस साल अमेरिका से वस्तुएं खरीदी है। लेकिन राजनीतिक रुप से दोनों देश अभी भी अलग है। उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा है कि वह समझौते के सभी पार्ट में सही है। हमें इस बारे में अभी पता नहीं है जो काफी महत्वपूर्ण मुद्दे है।”

Share:

  • बांग्लादेश के पहले हिंदू मुख्य न्यायाधीश पर चलेगा गबन का मुकदमा

    Fri Aug 14 , 2020
    ढाका । बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के पहले हिंदू मुख्य न्यायाधीश रहे सुरेंद्र कुमार सिन्हा पर अब गबन का मुकदमा चलेगा। जस्टिस सिन्हा और दस अन्य लोगों पर एक बैंक के चार करोड़ टका (साढ़े तीन करोड़ रुपये) के गबन का आरोप है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा चलाने का यह आदेश ढाका की एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved