img-fluid

अमेरिका ने किया ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला, फोर्डो, इस्फहान, नतांज में गिराए बंकर क्लस्टर बम

June 22, 2025

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) और ईरान (Iran) की जंग में अमेरिकी (America) की एंट्री हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा कि उनकी वायु सेना ने Fordow, Natanz, और Esfahan न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों – फोर्डो, नतांज और इस्फहान – पर एक बड़ा और सफल हवाई हमला किया है. अमेरिकी सेना ने इन ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ बम गिराए, जिसमें मुख्य निशाना फोर्डो था.



डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि सभी लड़ाकू विमान अब सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर निकल चुके हैं और अपने बेस की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी क्षमता दुनिया की किसी और सेना में नहीं है. उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्य शक्ति की एक बड़ी उपलब्धि बताया और अब शांति की अपील की है. यह हमला उस समय हुआ है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इजरायल के सामने चिंता बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि अमेरिकी वायु सेना ने B2 बॉम्बर्स से तीन न्यूक्लियर प्लांट्स पर बम बरसाए हैं. इस एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में स्थित अपने तमाम एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. अब लोकल टाइम के मुताबिक, रात 10 बजे ट्रंप देश को संबोधित करेंगे. भारतीय समयानुसार उनका संबोधन सुबह 7.30 बजे होगा.

ईरान के खिलाफ इजरायल के मिलिट्री कैंपेन पर फैसला करने के लिए ट्रंप ने दो हफ्ते का समय लिया था. उन्होंने कहा था कि दो हफ्ते में इसका फैसला करेंगे और ये कि कोई नहीं जानता कि वह क्या करने जा रहे हैं.

इसी क्रम में अमेरिका ने अपने अत्याधुनिक फाइटर जेट्स B2 बॉम्बर्स को प्रशांत महासगर में स्थित अपने गुआम एयरबेस की तरफ रवाना किया था. ऐसे में माना जा रहा था कि अमेरिकी विमान की रणनीतिक रूप से मूवमेंट्स की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हीं विमानों ने ईरान पर हमले किए है. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि इस नई बमबारी में कोई इजरायली सेना शामिल थी या नहीं.

Share:

  • ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी के बाद अब निशाने पर अमेरिकी नागरिक सैनिक

    Sun Jun 22 , 2025
    तेहरान। अमेरिका (America) ने ईरान (Iran) के तीन परमाणु ठिकानों (Nuclear bases) पर बी-2 बमवर्षक विमानों (B-2 bombers) के जरिए बमबारी की है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण फोर्दो न्यूक्लियर साइट (Fordow Nuclear Site) भी शामिल है। अमेरिका के इस हमले को ईरान ने भी माना है। ईरान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने इस्फाहान और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved