img-fluid

हमेशा बनी रहती है पेट में गड़बड़ी, तो इन 5 बुरी आदतों से आज ही बना लें दूरी

May 13, 2025

नई दिल्‍ली. हमारे पेट और आंतों (stomach and intestines) में कई तरह के बैक्टीरिया, फंगी और माइक्रोओर्गेनिज्म होते हैं जो माइक्रोबायोम को बनाते हैं. रिसर्च में सामने आया है कि हमारी डाइट से लेकर फिजिकल एक्टिविटी (physical activity) भी माइक्रोबायोम पर प्रभाव डाल सकती है जिससे हमारी सेहत (Health) पर भी असर पड़ता है. इसलिए ऐसी बहुत सी आदतें हैं जिनपर गौर नहीं किया गया या उन्हें रोका नहीं गया तो हमारे स्वास्थ्य (health) पर नकारात्मक असर डालती रहेंगी. इन्हीं आदतों की वजह से आएदिन पेट में दर्द(stomach ache) , पेट फूलना (Bloating), एसिडिटी, अपच, दस्त, जी मिचलाना और खट्टी डकारों जैसी दिक्कतें होती हैं. आइए जानें ये आदतें कौनसी हैं.

पेट खराब करने वाली आदतें (Habits That Affects Stomach)
कार्बोनेटेड स्वीट ड्रिंक या आम भाषा में सोडा और कोल्ड ड्रिंक हमारे शरीर को कई हद तक नुकसान पहुंचाती हैं. इन सोडे वाली ड्रिंक्स से पेट की गड़बड़ियां (Digestive Problems) होती हैं और पाचन तंत्र भी खराब होता है.

ओवरईटिंग करना भी पेट के लिए अच्छा नहीं है. भूख से ज्यादा खाने पर पाचन पर असर पड़ता है. ये कोई शौकिया चीज नहीं है कि खाना बहुत स्वादिष्ट था तो खा लिए, ये एक बुरी आदत है. बहुत सारा खा लेने पर चूरन या सोडा (Soda) पी लेने से पेट में दर्द हो न हो लेकिन पाचन तंत्र (Digestive System) बिगड़ने जरूर लगता है.



वहीं, कई लोगों की आदत होती है कि वे खाना खाते-खाते भी पानी पीने लगते हैं. ऐसा करने पर पेट को खाना पचाने में दिक्कत होती है. जबतक सचमुच जरूरत महसूस ना हो तबतक खाने के बीच में पानी पीने से परहेज करना चाहिए.

सुबह उठकर खाली पेट दूध वाली चाय पी लेना भी पाचन के लिए अच्छा नहीं है. इससे एसिडिटी (Acidity) और खट्टी डकार आने लगती है. कई बार इस चलते पेट में जलन की दिक्कत भी हो जाती है.

बहुत ज्यादा मीठे का सेवन करना भी पेट के लिए ठीक नहीं है. केक, कुकीज और डिब्बाबंद मीठी चीजों को जरूरत से ज्यादा खाना भी पेट के लिए नुकसानदायक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue May 13 , 2025
    13 मई 2025 1. तीन अक्षर का शहर हूँ, विश्व में प्रसिद्ध हूँ । अंत कटे तो आग बन जाऊँ, मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ । उत्तर………आगरा 2. हरी-हरी मछली के हरे-हरे अंडे । जल्दी से बूझो पहेली नहीं तो पड़ेंगे डंडे । उत्तर………मटर 3. दुम कटे तो सीता, शीश कटे तो मित्र । बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved