वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने तय सीमा से एकदिन पहले ही अपने सैनिकों को अफगानिस्तान (Afghanistan) से हटा लिया है। अमेरिकी सेना के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने 30-31 अगस्त की आधी रात काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) से उड़ान भरी।
हाल ही में काबुल हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में अमेरिका के 13 सैनिकों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। काबुल से अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद तालिबान ने हवा में फायरिंग कर जश्न मनाया। कुल मिलाकर अब पूरी तरह से तालिबान ने अब काबुल हवाई अड्डे पर भी पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अमेरिकी सैनिकों के काबुल से रवाना होने के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर कहा कि स्थानीय समय के अनुसार अमेरिका का आखिरी विमान सैनिकों को लेकर 9 बजे काबुल से रवाना हुआ। हालांकि इस करीब 20 चले इस युद्ध का परिणाम कुछ नहीं निकला और अमेरिका को अफगानिस्तान (Afghanistan) की जमीन से अमेरिका की सेना को आधी रात वहां से भागना पड़ा। यही वजह है कि दुनिया में आज अमेरिका (America) की एक बार फिर किरकिरी हो रही है। खबरों के अनुसार इस बार अमेरिका ने अपने वफादार कुत्तों को (Dogs) को तालिबान (Taliban) के हाथों मरने के लिए छोड़ दिया है। बता दें कि इस समय केज में बंद इन कुत्तों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और इस शर्मनाक काम के लिए अमेरिका की जमकर आलोचना हो रही है।