देश बड़ी खबर

मथुरा के एक गांव में वायरल बुखार ने ली 10 लोगों की गई जान

मथुरा। कोरोना के बाद दुनिया भर मे तरह तरह कि नई बीमारिया सामने आ रही है। इसे मे उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) में वायरल फीवर (Viral Fever) का कहर दिख रहा था, लेकिन अब ये मथुरा (Mathura) में भी पहुंच गया है। मथुरा के एक गांव में वायरल फीवर की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।


मथुरा के कोह गांव के प्रधान ने बुखार से 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मरने वालों मे से एक 14 साल के बच्चा है जिसने मंगलवार को आगरा के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई।

इस मौत (Death)  की पुष्टि करते हुए सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि 14 वर्षीय सौरभ 20 अगस्त को अपने रिश्तेदार के घर बरसाना गया था, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और वहाँ 31 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

कोह गांव में वायरल फीवर का कहर बढ़ने के बाद प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोह गांव में ओपीडी सुविधाओं के साथ 4 बेड का एक अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा। वहीं, सीएमओ रचना गुप्ता ने बताया कि वो बुधवार को गांव का दौरा करेंगी और वहां के हालातों का जायजा लेंगी।

Share:

Next Post

छप्पन दुकान और सराफा को मिला क्लीन स्ट्रीट फूड हब टैग

Wed Sep 1 , 2021
इंदौर की एक और उपलब्धि… मध्यप्रदेश का पहला ऐसा शहर जिसके खान-पान के दो प्रमुख ठीये हुए प्रमाणित इंदौर।  पिछले दिनों भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India) (एफएसएसएआई) ने छप्पन दुकान ( Chappan Shop), सराफा जैसे इंदौर के खान-पान (Food and Drink) के प्रमुख ठीयों पर सर्वे करवाया […]