
मॉस्को। अमेरिका(America) ने रूस के 27 राजनयिकों (Russia’s 27 diplomats) को देश छोड़ने का आदेश (order to leave the country) दिया है। इस आदेश को दोनों देशों के बिगड़ते संबंधों का एक और संकेत माना जा रहा है। साल 2016 से दोनों देशों के संबंध लगातार बिगड़ रहे हैं। रूस के राजदूत अनातोली एंटोनोव(Russian Ambassador Anatoly Antonov) ने बताया कि राजनयिकों को 30 जनवरी तक अपने परिवार के साथ अमेरिका छोड़ना होगा। उन्होंने बताया कि रूसी दूतावास पहले ही स्टाफ की कमी से जूझ रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved