
वाशिंगटन । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने मंगलवार को अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि लेबर डे वीकेंड (Labor Day Weekend) के दौरान वह मीडिया इंटरव्यू में व्यस्त रहे और अपने वर्जीनिया (Virginia) स्थित गोल्फ कोर्स पर भी गए। ट्रंप ने वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं वीकेंड में बहुत एक्टिव था।” जब उनसे इस तरह की अफवाहों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उन्हें “फेक” करार दिया।
79 वर्षीय ट्रंप इस साल जनवरी में अमेरिका के सबसे बुज़ुर्ग राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले पहले नेता बने थे। बीते सप्ताह सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर उनकी सेहत को लेकर कयासबाजी शुरू हुई थी। इसके पीछे वजह रही कि ट्रंप का आधिकारिक कार्यक्रम कुछ दिनों तक सार्वजनिक नहीं हुआ और यूएसए टुडे में उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस का एक इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने ट्रंप के स्वास्थ्य पर भरोसा जताने के साथ यह भी कहा कि यदि कभी आवश्यकता पड़ी, तो वह कमान संभालने के लिए तैयार हैं।
ट्रंप की पिछली लंबी मीडिया बातचीत 26 अगस्त को एक कैबिनेट बैठक के दौरान हुई थी। तीन घंटे से अधिक समय तक चली यह बैठक अब तक उनकी राष्ट्रपति पद की सबसे लंबी ऑन-कैमरा उपस्थिति मानी जा रही है। वहीं लेबर डे वीकेंड पर पत्रकारों ने उन्हें लगातार वाइट हाउस से बाहर जाते और गोल्फ कोर्स का दौरा करते देखा।
हेल्थ टेस्ट और डॉक्टर की रिपोर्ट
ट्रंप का अंतिम विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण 11 अप्रैल को वॉशिंगटन स्थित वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हुआ था। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका हृदय सामान्य स्थिति में पाया गया और कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या सामने नहीं आई।
हालांकि 17 जुलाई को वाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने बताया था कि राष्ट्रपति के पैरों में सूजन और हाथ पर चोट जैसे निशान दिखाई दिए हैं। इसके बाद राष्ट्रपति डॉक्टर डॉ. सीन बारबाबेला ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ट्रंप को “क्रॉनिक वेनस इंफिशिएंसी” नामक समस्या है। यह उम्रदराज लोगों में आम है और गंभीर नहीं मानी जाती। हाथ पर दिखे निशान बार-बार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के नियमित उपयोग के कारण हुए हल्के ऊतक (टिश्यू) में जलन के परिणाम बताए गए। वाइट हाउस तब से राष्ट्रपति की स्वास्थ्य चिंताओं को लेकर लगातार आश्वस्त करता रहा है और कहा गया है कि चिंता की कोई गंभीर वजह नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved