img-fluid

अमेरिका को ‘करारा जवाब’ दिया जाएगा – ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी

June 23, 2025


तेहरान । ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी (Iran’s new army chief Major General Amir Hatami) ने कहा, अमेरिका को ‘करारा जवाब’ दिया जाएगा (America will be given ‘Befitting Reply’) । ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल अमीर हातामी ने कहा, “हमने कई बार अमेरिका का सामना किया है। जब भी उन्होंने हम पर हमला करने की कोशिश की है, उन्हें कड़ा जवाब मिला है।” हाल ही में अमेरिका ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हवाई हमले किए थे।

उन्होंने आगे कहा, “हम लड़ेंगे, हम खुशी के लिए लड़ेंगे। हमारे कई सैनिक शहीद हुए हैं, लेकिन हम पूरी ताकत और साहस के साथ लड़ेंगे। आपको हमारी ताकत पर भरोसा होना चाहिए।” अमीर हातामी को हाल ही में ईरानी सेना के नए चीफ मेजर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने भारतीय समय के अनुसार सुबह 4.30 बजे ईरान की तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, एस्फाहान और नतांज पर हमला किया था। इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर दबाव डालते हुए कहा था कि उसे संघर्ष खत्म करने के लिए सहमत होना होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर ईरान शांति कायम नहीं करता, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे।

सोमवार को इजरायली सेना ने ईरान के छह एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है, जिनमें मशहद, तेहरान, देजफुल, शाहिद बख्तरी, तबरीज और हमादान को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने अपने बयान में कहा कि उसने ड्रोन हमले की मदद से ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर को नष्ट कर दिया है। दावा किया कि हमलों में अंडरग्राउंड बंकर्स, हवाई पट्टियां, फ्यूल भरने वाला विमान, ईरान के एफ-14, एफ-5 और एएच-1 जैसे लड़ाकू विमान को भी निशाना बनाया गया है।

दूसरी ओर, इजरायली हमलों का जवाब देते हुए ईरान ने अपने पश्चिमी इलाके में इजरायल के एक हर्मीस ड्रोन को मार गिराया , जिसकी पुष्टि खुद इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने की है। ईरानी मीडिया का दावा है कि यह ड्रोन हर्मीस मॉडल का था। आईडीएफ ने बयान जारी करते हुए बताया कि सोमवार सुबह ईरान के पश्चिमी इलाके खुर्रमाबाद में एक ड्रोन को मार गिराया गया।

Share:

  • अमिताभ बच्चन से हो गई बड़ी गलती, माफी मांगते हुए कही ये बात

    Mon Jun 23 , 2025
    मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले 5 दशक से फिल्में कर रहे हैं. उन्हें हर दौर का एक्टर माना जाता है क्योंकि हर दौर के हिसाब से उन्होंने खुद को ट्रॉन्सफॉर्म किया. आज सोशल मीडिया का दौर है तो वे खुद सोशल मीडिया का हिस्सा हैं और सिर्फ हिस्सा ही नहीं हैं बल्कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved