
वाशिंगटन । कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वाल्टर रीड सैन्य चिकित्सा केंद्र पहुंच गये हैं, जहां से वह अगले अगले कई दिनों के सरकारी कामकाज निपटाएंगे।
यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालाय ने शनिवार को दी। उधर, स्थानीय टेलीविजन चैनलों पर शुक्रवार को प्रसारित की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि श्री ट्रम्प पैदल जा रहे हैं और मरीन वन में सवार होने से पहले हाथ हिलाकर संवाददाताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।
इससे पहले व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बताया था कि श्री ट्रम में कोरोना वायरस के हल्क लक्षण पाये गए हैं, लेकिन उनकी स्थित अच्छी है और नवंबर महीने में होने वाले चुनाव के लिए अपना काम जारी रखेंगे। उनकी पत्नी मेलानिया भी इस महामारी की चपेट में आ गई हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, मैं जबरदस्त समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने कहा कि पत्नी मेलानिया भी ठीक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved