वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के नेतृत्व में वेनेजुएला पर हुए कार्रवाई की चर्चा दुनियाभर में है। वहां के राष्ट्रपति को उनके घर से उठाने के लिए दुनिया भर के कई देशों ने अमेरिका (US) की आलोचना की है। इस सब के बाद सोमवार को मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क अदालत (New York court) के सामने पेश किया गया और उनके ऊपर लगे हुए आरोप बताए गए। इस मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब मादुरो और अमेरिकी सरकार के बीच कड़े कानूनी संघर्ष के संकेत मिलने लगे। दरअसल, मादुरो ने अपने केस के लिए अमेरिका के सबसे हाई प्रोफाइल और विवादास्पद मामलों की पैरवी करने वाले वकील बैरी पोलैक को नियुक्त किया।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पोलैक न्यूयॉर्क के मैनहैटन में मादुरो के खिलाफ दर्ज मामले में उनका बचाव करेंगे। सीएनएन ने इस मामले पर बताया कि सोमवार को जब न्यूयॉर्क की अदालत में मादुरो के ऊपर आरोप लगाए जा रहे थे, तब पोलैक वहां पहुंचे और अपने आपको मादुरो के वकील के रूप में पेश किया।
वेनेजुएला में अपने घर से उठाए गए मादुरो के ऊपर अमेरिका ने नार्को आतंकवाद और कोकीन आयात की साजिश करने का आरोप लगाया है। मादुरो के ऊपर पिछले कई सालों से अमेरिका में केस तैयार किया जा रहा है। इसी के आधार पर अमेरिका सरकार उनकी गिरफ्तारी का दावा कर रही है। अमेरिकी अदालत में मादुरो के ऊपर यह केस यूएसए बनाम कार्वाजाल-बारियोस के नाम से चल रहा है। इस केस को 92 वर्षीय जिला जज एल्विन हेलरस्टीन सुन रहे हैं, जो कि अपनी न्यायप्रियता के लिए जाने जाते हैं।
अमेरिकी सरकार की तरफ से मादुरो के ऊपर सिनाओला कार्टेल की मदद करने और तस्करों को सुरक्षित आवाजाही देने का आरोप है।
पोलैक की साख
अमेरिका की न्याय की दुनिया में बैरी पोलैक को एक चालाक और गहराई से सोचने वाले रणनीतिक वकील के रूप में जाना जाता है। मादुरो की कानूनी लड़ाई में उनकी उपस्थिति एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है। खासतौर पर इस मामले की अहमियत के देखते हुए यह कदम और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है।
बैरी पोलैक का सबसे खास केस विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के रूप में था। असांजे के ऊपर यूएस एस्पियोनाज एक्ट यानी अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने के आरोप थे। बैरी ने एक प्ली डील के जरिए असांजे को तुरंत ही रिहा करवा लिया था।
बैरी को अमेरिका में एक ऐसे वकील के रूप में जाना जाता है, जो हारे हुए केस भी जीत जाता है। नामुमकिन समझे जाने वाले मामलों में भी अनुकूल नतीजे दिलाने की उनकी क्षमता ने उन्हें लोकप्रिय बनाया है। पोलैक की फर्म हैरिस, सेंट लॉरेंट एंड वेक्सलर के मुताबिक पिछले 30 सालों में उन्होंने कई कठिन जूरी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
बड़े और विवादास्पद मामलों के अलावा बैरी पोलैक को निशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए भी जाना जाता है। उनकी फर्म के मुताबिक पोलैक ने मार्टिन टैंकलैफ नामक एक व्यक्ति को दोहरे हत्याकांड की सजा से भी आरोप मुक्त कराया था। वह व्यक्ति 17 साल से एक ऐसे जुर्म की सजा काट रहा था, जो कि उसने किया ही नहीं था।
मादुरो के लिए जहां बैरी पोलैक मैदान में हैं, वहीं मादुरो की पत्नी के लिए मार्क डॉनेली नामक वकील ने मोर्चा संभाला है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को अमेरिका में इतने नामी-गिरामी वकीलों का साथ मिलना इस बात का सबूत है कि यह मामला अब लंबा चलेगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved