img-fluid

इजरायल-ईरान में तनाव के बीच अमेरिका ने भी अपने फाइटर जेट्स और युद्धपोत किए रवाना

June 14, 2025

मुंबई। मध्य-पूर्व में इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए अमेरिका (US) ने सुरक्षा मोर्चे पर सक्रियता बढ़ा दी है। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, अमेरिकी फाइटर जेट्स (American fighter jets) इस समय मध्य-पूर्व के आसमान में गश्त कर रहे हैं ताकि अमेरिका के सैनिक ठिकानों और वहां तैनात कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इससे पहले इजरायल ने ईरान पर एक बार फिर हवाई हमला किया है। पहले हमले में 6 परमाणु वैज्ञानिक और स्टाफ चीफ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी समेत कम से कम 104 लोगों की हत्या के बाद इजरायल ने ईरान के एक अन्य परमाणु साइट और पवित्र शहर कोम को निशाना बनाया है।

अमेरिका की सैन्य मोर्चे पर हलचल की रिपोर्ट देने वाले अधिकारी ने ऑपरेशन्स की संवेदनशीलता के कारण अपना नाम नहीं बताया है।

यूएसएस थॉमस हडनर रवाना

अमेरिकी नौसेना ने यूएसएस थॉमस हडनर नामक मिसाइल-रोधी विध्वंसक जहाज को पश्चिमी मेडिटेरेनियन से पूर्वी हिस्से की ओर भेजा है। यह जहाज बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से रक्षा करने में सक्षम है। एक अन्य विध्वंसक पोत को भी रणनीतिक स्थिति में आगे बढ़ाया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर व्हाइट हाउस के निर्देश पर उसे सक्रिय किया जा सके।


इजरायल-ईरान में चरम पर तनाव
यह कार्रवाई उस वक्त हो रही है जब क्षेत्र में कई धमाकों और हमलों की खबरें आ रही हैं, खासकर ईरान के सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को लेकर। अमेरिकी राष्ट्रपति ईरान पर हुए इजरायली हमलों की प्रशंसा करते हुए इसे शानदार बताया है। ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है कि उसके पास डील करने का एक और मौका है, वरना सबकुछ खत्म करने में इजरायल को देरी नहीं लगेगी। इजरायल के ईरान पर लगातार हमलों यह साफ है कि अमेरिका स्थिति को बेहद गंभीरता से ले रहा है और किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए तैयार है।

Share:

  • क्या है पाकिस्तान का ‘रेको दिक’ प्रोजेक्ट, मिला 70 करोड़ डॉलर का कर्ज; हो सकता है मालामाल

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्‍ली। पाकिस्तान(Pakistan) को अपनी प्रमुख खनन और संसाधन विकास परियोजना “रिको दिक” के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर(International Baccalaureate) पर बड़ी सफलता (Big success)मिली है। विश्व बैंक और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ने इस परियोजना के लिए 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 6000 करोड़ रुपये) के रियायती ऋण को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved