img-fluid

ईरान ने तनाव के बीच एयरस्पेस किया, एअर इंडिया ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, उड़ानों के रूट में बदलाव किया

January 15, 2026

नई दिल्ली. विरोध प्रदर्शनों (Protests) और तनाव के चलते ईरान (Iran) में एयरस्पेस (airspace) बंद कर दिया गया है। जिसके बाद एअर इंडिया (Air India) ने अपनी उड़ानों के रूट में बदलाव किया है। एअर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एअर इंडिया ने ईरान की बजाय अन्य वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल करेगी, जिसके चलते कई उड़ानों के रूट बदले गए हैं। जिन उड़ानों के रूट बदलना संभव नहीं हो पाया है, उन्हें रद्द कर दिया गया है। यही वजह है कि एअर इंडिया ने यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी कर कहा है, ‘यात्री एयरपोर्ट पहुंचने से पहले हमारी वेबसाइट पर अपनी उड़ानों का स्टेटस चेक कर लें, ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े।’

ईरान ने कमर्शियल विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का आदेश और बढ़ाया
ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी स्पष्टीकरण के कमर्शियल विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का आदेश और बढ़ा दिया, क्योंकि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर तेहरान की कड़ी कार्रवाई को लेकर संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ईरान का तनाव बना हुआ है। पिछले आदेश में एयरस्पेस को सिर्फ करीब दो घंटे के समय के लिए बंद किया गया था। अब एक नोटिस में कहा गया कि एयरस्पेस स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे तक रहने का अनुमान है। ईरानी सरकार ने अपने एयरस्पेस को बंद करने के फैसले का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।


  • ईरान ने अमेरिका और इस्राइल को दी धमकी
    ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को संकेत दिया कि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में हिरासत में लिए गए संदिग्धों के लिए जल्द ही सुनवाई और फांसी की सजा होगी। साथ ही ईरान ने धमकी दी कि अगर अमेरिका या इस्राइल उनके घरेलू मामले में हस्तक्षेप करते हैं तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा।

    ईरान की ये धमकियां तब सामने आईं जब अमेरिका ने कतर में एक प्रमुख अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कुछ सैनिकों को वहां से निकलने की सलाह दी गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 24 घंटे के भीतर कई बयान दिए, लेकिन यह साफ नहीं हुआ कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी कार्रवाई क्या होगी। पायलटों को दिए गए एक नोटिस के अनुसार, इस्लामिक गणराज्य ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी स्पष्टीकरण के कई घंटों के लिए कमर्शियल उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया।

    Share:

  • MP : मकर संक्रांति पर नर्मदा स्नान को जा रहे भोपाल के लोग हादसे का शिकार, 5 की मौत-9 घायल

    Thu Jan 15 , 2026
    भोपाल. भोपाल (Bhopal) के बैरसिया (Bairasia) इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा (Tragic road accident) हो गया. भोपाल रोड पर पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved