img-fluid

जल संकट के बीच एक्शन मोड में निगम आयुक्त, लक्ष्मीबाई नगर में खुद संभाला मोर्चा

January 05, 2026

इंदौर . शहर (Indore) में दूषित पानी (contaminated water) और जल आपूर्ति (Water supply) की चुनौतियों के बीच नगर निगम प्रशासन (Municipal administration) पूरी तरह सक्रिय हो गया है। नव-नियुक्त निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल (Kshitij Singhal) ने आज सुबह स्वयं मैदान में उतरकर जल वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

बड़े टैंकरों से बस्तियों तक पहुंच रहा पानी
आज सुबह लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास नगर निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। यहाँ बड़े टैंकरों के माध्यम से छोटे टैंकरों में पानी रिफिल किया गया, ताकि संकरी गलियों और प्रभावित बस्तियों में सुचारू रूप से पानी पहुँचाया जा सके। इस रणनीति का उद्देश्य कम समय में अधिक से अधिक परिवारों तक स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करना है।


  • कमिश्नर ने गलियों में घूमकर व्यवस्था जांची
    निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने लक्ष्मीबाई नगर और आसपास की बस्तियों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि:
    * जल वितरण में किसी भी प्रकार की देरी न हो।
    * टैंकरों की सफाई और पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
    * वितरण प्रणाली को और अधिक ‘चाक-चौबंद’ (मजबूत) बनाया जाए ताकि जनता को परेशानी न हो।
    उच्चाधिकारी भी रहे मौजूद
    निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ अपर आयुक्त और अन्य क्षेत्रीय अधिकारी भी उपस्थित थे। आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जल आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अधिकारी सीधे जनता के संपर्क में रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करें।

    Share:

  • केरल के त्रिशूर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी भीषण आग, 500 से अधिक बाइकें जलकर राख

    Mon Jan 5 , 2026
    त्रिशूर। केरल (Kerala) के त्रिशूर में रेलवे स्टेशन (Thrissur Railway Station) के पार्किंग क्षेत्र में रविवार को आग लग जाने से सैकड़ों दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस की प्राथमिकी में कहा गया है कि लगभग 500 दोपहिया वाहन (500 Two-Wheelers Burnt) जलकर खाक हो गए, लेकिन दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) ने अपने बयान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved