बड़ी खबर

मिशन 2023 विधानसभा चुनाव के लिए अगले हफ्ते बेंगलुरु जाएंगे अमित शाह, पार्टी में बदलाव को लेकर कर सकते हैं चर्चा


नई दिल्ली: कर्नाटक में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Elections 2023) को लेकर अटकलें तेज हो गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अगले हफ्ते बेंगलुरु जाएंगे. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह अगले साल होने वाले 2023 चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं फिलहाल कहा जा रहा है कि अमित शाह दक्षिणी राज्य के एक प्रमुख लिंगायत धार्मिक संस्थान सिद्धगंगा मठ में श्री शिवकुमार स्वामी की 116वीं जयंती में भी हिस्सा ले रहे हैं. मठ पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को सुरक्षा प्रदान करता है जब भी वह किसी मुश्किल में होते हैं.

जानकारी के मुताबिक, शाह की यात्रा से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य बीजेपी प्रमुख नलिन कुमार कतील के निजी तौर पर चर्चा करने की उम्मीद है, जिसमें पार्टी के कुछ पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह भी कहा जा रहा है कि राज्य में उनके दौरे के दौरान पार्टी में बदलाव पर चर्चा होने की संभावना है.

बता दें अमित शाह के देश के पहले सहकारिता मंत्री होने के नाते, कर्नाटक के सहकारिता मंत्री एस टी सोमशेखर द्वारा बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में आयोजित एक मेगा कार्यक्रम में भी भाग लेने की संभावना है. बीजेपी के मंत्री कथित तौर पर उनकी यात्रा को लेकर चर्चा में हैं और इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि क्या वह मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल में फेरबदल के लिए हरी झंडी देंगे.


बोम्मई के साथ मिलकर नई रणनीति पर कर सकते बात
वहीं इससे पहले अमित शाह ने जोर देकर कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री बोम्मई के पदभार संभालने के तुरंत बाद लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के संयुक्त नेतृत्व में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद संभावना है कि शाह बोम्मई के साथ भी ऐसी ही रणनीति बना सकते हैं.

बता दें कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा था कि 2023 का विधानसभा चुनाव उनका अंतिम चुनाव होगा, लेकिन वह राजनीति में रहेंगे. राज्य की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह अगला चुनाव किस निर्वाचन क्षेत्र से लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पार्टी के फैसले का पालन करेंगे. कांग्रेस नेता ने यहां अपने पैतृक गांव सिद्धरमनहुंडी में पत्रकारों से कहा, मैं राजनीति में रहूंगा, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि यह मेरा आखिरी चुनाव होगा.

Share:

Next Post

हिजाब को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बयान से बढ़ा विवाद, देनी पड़ गई सफाई, BJP ने की जमकर आलोचना

Sat Mar 26 , 2022
मुंबई: कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने हिजाब (Hijab Row) पहनने वाली मुस्लिम लड़कियों का बचाव करते हुए शुक्रवार को एक और विवाद खड़ा कर द‍िया. उन्‍होंने कहा कि हिंदू महिलाएं और ‘स्वामीजी’ भी अपना सिर ढकते हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक नेताओं के लिए उनके मन में […]