img-fluid

अमिताभ बच्चन पर लगा कविता चोरी का आरोप, जानें-पूरा मामला

December 25, 2020


पिछली सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सोशल मीडिया प्रेम से तो हर कोई वाकिफ है। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ब्लॉग पर जिस तरह वे एक्टिव रहते हैं, उतना तो शायद कोई युवा भी न रह पाए। अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच भी अमिताभ इन प्लेटफॉर्मस के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंच ही देते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी कविता पोस्ट की जिस पर चोरी का आरोप लगा है।

दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक एक कविता लिखी, जो कुछ इस प्रकार है-

थोड़ा पानी रंज का उबालिये
खूब सारा दूध खुशियों का
थोड़ी पत्तियां ख्यालों की..

थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हंसी की चीनी मिला दीजिये..
उबलने दीजिये ख्वाबों को
कुछ देर तक..!

यह जिंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
घूंट घूंट कर मजा लीजिये…!!

अमिताभ बच्चन की इस कविता को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। दरअसल टीशा अग्रवाल नाम की महिला ने दावा किया है कि ये उनकी कविता है। उन्होंने बिग बी फेसबुक पोस्ट के नीचे ये कमेंट भी किया है कि उन्हें इसका श्रेय दिया जाए। टीशा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, जब अमिताभ बच्चन आपकी पोस्ट की कॉपी करें और क्रेडिट भी न दें। खुश हो कि रोए।’

टीशा अग्रवाल ने इस कविता को 24 अप्रैल 2020 को लिखा था। इस कविता को बाकयदा उन्होंने फेसबुक पर भी पोस्ट किया था। टीशा एक कवयित्री हैं और अक्सर फेसबुक पर इस तरह की कविताएं लिखा करती हैं। चाय को लेकर उनके कई पोस्ट आपको उनके फेसबुक पर देखने के लिए मिल जाएंगे। हालांकि इस पर अभी तक अमिताभ बच्चन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं टीशा ने कदम उठाने की बात तो कही है लेकिन वो आगे क्या करने वाली हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस कविता की वजह से कई लोग टीशा का समर्थन कर रहे हैं।

Share:

  • मप्र में कोरोना के 1038 नये मामले, 10 लोगों की मौत

    Fri Dec 25 , 2020
    भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1038 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 35 हजार 369 और मृतकों की संख्या 3524 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved