भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना के 1038 नये मामले, 10 लोगों की मौत

भोपाल । मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1038 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 35 हजार 369 और मृतकों की संख्या 3524 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-351, भोपाल-218, जबलपुर-53, रतलाम-33, सागर-22, उज्जैन-20 के अलावा अन्य जिलों में 20 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 29,280 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1038 पॉजिटिव और 28,242 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 97 सेम्पल रिजक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,34,331 से बढ़कर 2,35,369 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 53,011, भोपाल 37,992, ग्वालियर, 15,708, जबलपुर 15,242, सागर 4872, खरगौन 4891, उज्जैन 4511, रतलाम-4229, धार-3729, रीवा-3737, होशंगाबाद 3513, शिवपुरी-3447, विदिशा-3383, नरसिंहपुर 3359, मुरैना 3182, बैतूल 3136, सतना-3180, बालाघाट-2949, शहडोल 2893, नीमच 2857, देवास-2683, छिंदवाड़ा 2620, बड़वानी 2648, सीहोर-2614, दमोह-2585, मंदसौर 2556, रायसेन-2302, झाबुआ 2284, राजगढ़-2220, खंडवा 2202, कटनी 2080, अनूपपुर 1979, हरदा 1997, छतरपुर 1974, सीधी 1919, सिंगरौली 1834, दतिया 1798, शाजापुर 1649, सिवनी 1465, भिण्ड 1442, गुना-1410, श्योपुर 1378, टीकमगढ़ 1236, अलीराजपुर 1221, उमरिया 1199, मंडला-1172, अशोकनगर-1068, पन्ना 1003, डिंडौरी 942, बुरहानपुर 841, आगरमालवा 618 और निवाड़ी 609 मरीज शामिल हैं।

राज्य में आज कोरोना से 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के चार, भोपाल के दो और जबलपुर, सागर, होशंगाबाद एवं कटनी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3514 से बढ़कर 3524 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 851, भोपाल 563, उज्जैन 101, बुरहानपुर 27, खंडवा 62, जबलपुर 237, खरगौन 91, ग्वालियर 193, धार 54, मंदसौर 33, नीमच 37, सागर 147, देवास 26, रायसेन 42, होशंगाबाद 59, सतना 41, आगरमालवा 10, झाबुआ 26, अशोकनगर 16, शाजापुर 22, दतिया 20, छिंदवाड़ा 40, सीहोर 48, उमरिया 16, रतलाम 75, बड़वानी 22, मुरैना 27, राजगढ़ 59, श्योपुर 14, टीमकगढ़ 27, रीवा 33, गुना 23, हरदा 32, कटनी 17, सीधी 13, शिवपुरी 28, अलीराजपुर 13, भिंड 10, बैतूल 67, नरसिंहपुर 27, सिवनी 11, सिंगरौली 26, छतरपुर 32, विदिशा 60, दमोह 74, बालाघाट 13, अनूपपुर 14, शहडोल 30, निवाड़ी 02,मंडला 10, डिंडौरी 01 और पन्ना के चार व्यक्ति हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,21,169 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 1118 मरीज गुरुवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 10,676 हैं।

Share:

Next Post

तानसेन सम्मान से सम्मानित होंगे पं. सतीश व्यास, जानिए किसको मिलेगा राजा मानसिंह तोमर सम्मान

Fri Dec 25 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय तानसेन सम्मान वर्ष 2020 विख्यात सन्तूर वादक पण्डित सतीश व्यास को प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं को प्रदान किया जाने वाला राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान अभिनव कला परिषद संस्था, भोपाल को प्रदान किया जायेगा। […]