• img-fluid

    शत्रुघ्न सिन्हा की लेट-लतीफी की आदत से परेशान थे अमिताभ

  • November 01, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स जिन्होंने अपने करियर को बनाने के लिए पहले तो खूब मेहनत की, लेकिन जब ये सितारे बन गए तो खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो कि फिल्म सेट पर लाते आते पहुंचते हैं। इनमें से कइयों का करियर पूरी बर्बाद हो गया है। इस लिस्ट में गोविंदा और राजेश खन्ना (Govinda and Rajesh Khanna) जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों में बेहद अच्छी दोस्ती भी रही है. लेकिन दोनों के वर्क एथिक्स में जमीन आसमान का फर्क रहा है. अमिताभ जहां अपनी पंक्चुएलिटी के लिए जाने जाते हैं, वहीं शत्रुघ्न अक्सर सेट पर लेट आया करते थे.



    लेट लतीफ शत्रुघ्न
    इसका एक किस्सा अमिताभ ने खुद एक बुक लॉन्च इवेंट में शेयर किया था. अमिताभ ने कहा था कि “कुछ आदतें हमेशा के लिए होती हैं, हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए. शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा से ऐसे ही रहे हैं. ताज होटल के पास उनका एक अपार्टमेंट था, हम अक्सर वहां घूमते थे. उस समय, मेरे पास ज्यादा काम नहीं था, लेकिन वो एक स्टार थे, और उन्हें जहां भी जाना होता था, फैशन के हिसाब से देर से आने की आदत थी.

    सेट पर डायरेक्टर को घंटों इंतजार करवाते थे ये सितारे
    बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने काफी कड़ी मेहनत और लगन से अपनी एक अलग पहचान बना ली है। काम और डिसिप्लिन के मामले में ये सितारे नंबर 1 पर आते हैं। हालांकि इंडस्ट्री में ऐसे भी कई एक्टर्स हैं जो कि अपना काम तो बहुत अच्छे से करते हैं लेकिन इनमें डिसिप्लिन की बहुत कमी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये सितारे फिल्म के सेट पर लेट से पहुंचते हैं और डायरेक्टर को घंटों इंतजार करवाते हैं। इस वजह से कई एक्टर्स को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है। इस लिस्ट में गोविंदा से लेकर राजेश खन्ना तक के नाम शामिल हैं।

    करियर की शुरुआत में गोविंदा अपना सारा काम समय से करते थे, इसलिएल 90 के दशक में उनके सामने कोई टिक नहीं पाता था। आगे चलकर गोविंदा सेट पर लेट से पहुंचने लगे, जिससे मेकर्स को परेशानी होने लगी है। बता दें कि गोविंदा के इस आदत से उनको काफी नुकसान हुआ। कइयों का मानना है कि गोविंदा ने अपने पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली।

    बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे। उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी। हालांकि उनको लेकर ये कहा जाता है कि सफल होने के बाद वो सेट पर लेट से पहुंचने लगे, जिससे उनको आगे चलकर नुकसान हुआ।

    इस लिस्ट में बिहारी बाबू शत्रुघन सिन्हा का नाम भी शामिल है। फिल्म सेट पर लेट आने की वजह से शत्रुघन सिन्हा के हाथों से कई मूवीज निकल गई थीं। कुल मिलाकार शत्रुघन सिन्हा के करियर पर इसका काफी गलत प्रभाव पड़ा था।

    काम के मामले में सलमान खान परफेक्ट हैं, लेकिन उनपर कई बार ये आरोप लगा है कि वो सेट पर लेट पहुंचते हैं। इस वजह से सभी को काफी दिक्कत होती है। सलमान खान की ये आदत उनके लिए मुश्किलों खड़ी कर सकती हैं।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं। हिट होने के बावजूद भी कई लोग उनके साथ काम करने से कतराते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो सेट पर काफी लेट पहुंचती हैं, जिस वजह से काफी समय बर्बाद हो जाता है।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख ने फिल्म मोहब्बतें की शूटिंग के दौरान कई बार अमिताभ बच्चन को घंटो इंतजार भी करवाया था। बता दें कि इस चीज का शाहरुख के करियर पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा है। आज किंग खान बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं।

    लेट-लतीफी की लत ने रणबीर कपूर को भी अपने चपेट में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई बार वो सेट पर देर से पहुंचे हैं। इस वजह से उनके करियर पर काफी बुरा असर पड़ा है।

    Share:

    Jharkhand : पांच साल में सात साल बढ़ गई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र...

    Fri Nov 1 , 2024
    नई दिल्ली. झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) हैं और मुख्यमंत्री (Chief Minister) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बरहेट सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. हेमंत ने जो हलफनामा (शपथ पत्र) दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनकी उम्र (age) पांच साल (five years) के अंतराल में ही सात साल (seven years) बढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved