गोरखपुर (gorakhpur)। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur of Uttar Pradesh) में एक शिक्षिका उस वक्त हैरान रह गईं जब स्कूल पहुंचते ही कुछ बच्चों ने उन्हें बताया कि कोई इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनकी फोटो के साथ अश्लील वीडियो वायरल कर रहा है।
एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने लिखा है कि गुरुवार की सुबह स्कूल गई तो बच्चों ने बताया उनका फोटो एडिट करके विद्यालय के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर अश्लील वीडियो बनाकर कोई भेज रहा है। कई लोगों को फोटो और वीडियो लगा फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजा है।
वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। शिक्षिका वीडियो देखने के बाद परेशान हो गई। स्थानीय थाने से कार्रवाई न होने पर उन्होंने परिजनों के साथ एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved