img-fluid

धार्मिक पोस्ट पर छात्र की आपत्तिजनक टिप्पणी से देहरादून में बिगड़ा माहौल, कई थाने की पुलिस तैनात

September 30, 2025

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया(social media) पर एक धार्मिक पोस्ट(religious post) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी(offensive comment) के बाद सोमवार रात देहरादून(Dehradun) में माहौल बिगड़ गया। करीब 500 की भीड़ सड़क पर जमा होकर नारे लगाने लगी। हालात को काबू करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान सड़क जाम होने से कुछ देर ट्रैफिक प्रभावित रहा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टिप्पणी करने के आरोपी को हिरासत में ले लिया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र की टिप्पणी वायरल होने से मामला और बिगड़ गया। इसके बाद यह व्हाट्सऐप के जरिए कई लोगों तक पहुंचा। करीब 500 लोगों की भीड़ बाजार चौकी पर जमा हो गई। लोग नारे लगाने लगे। पुलिस ने शांतिपूर्वक समझाया, मगर वे नहीं माने। आखिर में कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा और लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा गया। देर रात तक इलाके में फोर्स तैनात रही, ताकि अप्रिय घटना न हो। एसएसपी ने अपील की कि कोई भी सोशल मीडिया पर किसी की भावना को ठेस न पहुंचाए।


लाठीचार्ज के बाद पुलिस की कॉम्बिंग

लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में कॉम्बिंग भी की। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि कुछ इलाकों में घरों में जाकर लोगों को शांत रहने की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही, हंगामा कर रहे लोगों को माैके पर समझाया भी गया।

सड़क पर भीड़ जुटने से जाम में फंसे लोग

पटेलनगर कोतवाली की बाजार चौकी के बाहर सड़क पर भीड़ जमा होने से सोमवार को जाम की स्थिति बन गई। रात नौ से 10:30 बजे तक ट्रैफिक रुक-रुककर चला। इससे लोगों को परेशानी हुई। सीओ कंडारी ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर सख्ती बरती जाएगी। इस मामले की जांच जारी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, भाईचारे की अपील

इधर, मुस्लिम सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी रमीज राजा ने कहा कि हर किसी के धर्म-आस्था का सम्मान करना सबकी जिम्मेदारी है। आमजन से अपील है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा और आपसी सद्भाव बनाए रखें। पर, अभद्र टिप्पणी या अपमानजनक शब्द बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम संविधान और कानून के दायरे में रहकर इस प्रकार की हरकतों का विरोध करते हैं। प्रशासन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे।

Share:

  • UP: बाराबंकी में बुजुर्ग को चारपाई से घसीट ले गए करीब एक दर्जन आवारा कुत्ते, जमकर नोंचा; इलाज के दौरान हुई मौत

    Tue Sep 30 , 2025
    बाराबंकी. सुबेहा थाना क्षेत्र की सिधियावां ग्राम पंचायत के मंजरे मेहदियां में रविवार भोर एक आवारा कुत्तों (stray dogs) के झुंड ने बुजुर्ग (elderly man) दयाराम (70) पर हमला कर दिया। कुत्ते उनको चारपाई (cot) से घसीट कर सड़क के पार तक ले गए। सोमवार को बुजुर्ग ने लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved