img-fluid

आनंद महिंद्रा ने इंस्टॉल किया सिग्नल एप, जाने पूरी बात…

January 11, 2021


नई दिल्‍ली । महिंद्रां ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और लोगों को जबाव देने का अंदाज काफी पसंद आता है। इस बार आनंद महिंद्रा ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने मैसेज भेजने और प्राप्त करने के लिए सिग्नल एप इंस्टॉल (installed Signal App) किया है। इसके बाद तो लोग ट्वीट कर उनसे मजे लेने लगे, कुछ ने लिखा ये सोशल मीडिया का जमाना है प्राइवेसी भूल जाइए। कुछ लोगों ने आनंद महिंद्रा से सवाल किए तो कुछ ने इस बात का समर्थन भी किया। दरअसल, वॉट्सअप की नई पॉलिसी को उठे सवाल के बीच लोग सिग्नल एप डाउनलोड कर रहे हैं।

व्हाट्सएप की नई पॉलिसी की घोषणा के बाद सिग्नल एप को लोगों ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। सिग्नल एप की डाउनलोडिंग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केवल भारत में ही पिछले एक सप्ताह में सिग्नल की डाउनलोडिंग में 36 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

टेलीग्राम के बाद सिग्नल एप को व्हाट्सएप के सबसे बड़े विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। सिग्नल एप की चर्चा सबसे ज्यादा इसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर है तो बेहतर है कि सिग्नल एप को डाउनलोड करने से पहले उसकी प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान से समझा जाए। एपल के एप स्टोर पर सिग्नल एप के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक एप यूजर्स से मोबाइल नंबर के अलावा कोई भी जानकारी नहीं लेता है और इस मोबाइल नंबर से वह आपकी पहचान को उजागर नहीं करने का दावा करता है।

सिग्नल की प्राइवेसी पॉलिसी में यह भी शामिल है कि यदि आप सिग्नल एप पर किसी अन्य वेबसाइट की सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो वहां सिग्नल की नहीं, बल्कि उस वेबसाइट की शर्तें लागू होंगी। सिग्नल को इस्तेमाल करने की न्यूनतम उम्र 13 साल है। यह एप आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट को देखता है ताकि आपको बताया जा सके कि आपके कौन से कॉन्टैक्ट्स सिग्नल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Share:

  • WHO की वेबसाइट पर भारत का विवादित नक्शा, J&K और Ladakh को देश से अलग दिखाया

    Mon Jan 11 , 2021
    नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने जम्मू-कश्मीर (J&K) और लद्दाख (Ladakh) को भारत से अलग बताया है. कोरोना महामारी के प्रकोप को दर्शाने वाले एक नक्शे (Map) में यह गलती की गई है. आशंका जताई जा रही है कि WHO की इस ‘गलती’ के पीछे चीन का हाथ हो सकता है. क्योंकि चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved