• img-fluid

    रिलेशनशिप में हैं अनन्या पााडे, किसे कर रहीं डेट? जानिए ….खुद ने किया खुलासा

  • September 15, 2024

    मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं, यह तो अब किसी छुपा नहीं है। इस तरह से इस कपल ने अपने रास्ते अलग किए हैं कि एक शहर में होने के वाबजूद एक- दूसरे से मिलने में कतरा रहे हैं। जहां नताशा (Natasha) के मुंबई आने के बाद फैंस के अंदर उम्मीद जागी थी कि यह कपल फिर से एक हो सकता है लेकिन नताशा और हार्दिक दोनों को देखकर लग रहा है कि दोनों अभी एक- दूसरे से मिलने वाले नहीं हैं।

    वहीं हार्दिक जब नताशा से अलग भी नहीं हुए थे तब से ही खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने ही इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला। एक शो के दौरान अनन्या ने सबके सामने बताया कि वह प्यार के बारे में क्या सोचती हैं और उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)


    हार्दिक और अनन्या के अफेयर की खबरें
    दरअसल, हार्दिक पांड्या और अनन्या पांडे की मुलाकात मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनन्त अंबानी की शादी में हुई थी। हार्दिक और अनन्या के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली थी। दोनों ने एक साथ खूब मस्ती और डांस भी किया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। शादी के बाद हार्दिक और अनन्या ने एक- दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी किया था। जिसकी वजह से दोनों सुर्खियों में आ गए और अफवाह थी कि हार्दिक और अनन्या एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि बाद में अनन्या के एक करीबी ने खुलकर हार्दिक और अनन्या के रिश्ते के बारे में बताया था, कि डेटिंग की खबरें महज एक अफवाह हैं और अनन्या के लिए इस वक्त उनका करियर पहले है।

    शो के दौरान जब अनन्या से पूछा गया कि प्यार के मामले में वह क्या सोचती हैं तो, उन्होंने कहा कि मैं प्यार के मामले में मिस्टीरियस रहना चाहूंगी। क्योंकि मुझे प्यार करना अच्छा लगता है। मैं किसी भी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं। मुझे रियल लाइफ में लोगों से मिलना अच्छा लगता है। मैं अपने जीवन में प्रॉपर लव स्टोरी चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर सम्मान करे, ईमानदार रहे। अगर ये क्वालिटी नहीं हुई, तो ब्रेकअप होना लाजिमी है।

    Share:

    बायकॉट कल्चर पर सेंसर बोर्ड से भिड़ चुके हैं रणदीप हुड्डा'

    Sun Sep 15 , 2024
    मुंबई। एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने एक इवेंट में शिरकत की. यहां उन्होंने मॉडरेटर नबीला जमील के साथ मस्तीभरे अंदाज में बात की. रणदीप ने सेशन के दौरान अपने करियर, किरदारों, सेंसरबोर्ड और बायकॉट कल्चर पर अपने विचार रखे. साथ ही अपनी शादी से जुड़े जोक को लेकर भी हंसी-मजाक किया. खुद को कैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved