img-fluid

इन विटामिन की कमी से हो सकती है फटी एड़ियों की समस्या, इस तरह पाएं राहत

July 03, 2025

नई दिल्‍ली । हमारे शरीर को प्रोटीन, विटामिन (proteins, vitamins) समेत सभी पोषक तत्वों की जरूरत होती है. शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर इन समस्याओं पर ध्यान ना दिया जाए तो यह काफी बढ़ सकती हैं. इसके लिए आज हम विटामिन्स से होने वाली कमियों की बात कर रहे हैं. फटे होंठ से लेकर कमजोर हड्डियों (weak bones) तक विटामिन की कमी के कई लक्षण हो सकते हैं. कमजोर दांत और हड्डियां विटामिन डी की कमी की ओर इशारा करती हैं. वहीं, फटे होंठ और मसूड़ों से खून आना विटामिन सी और विटामिन बी की कमी की ओर इशारा करता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी समस्या के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर किसी का भी ध्यान नहीं जाता लेकिन यह समस्या भी शरीर में एक खास विटामिन की कमी के कारण हो सकती है.


ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें फटी एड़ियों (cracked ankles) की समस्या का सामना करना पड़ता है. अधिकतर लोगों में सर्दियों के मौसम में यह समस्या देखने को मिलती है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पूरे साल भर फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ता है. क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है? एड़ियां फटने के कई कारण हो सकते हैं जैसे खराब स्किन केयर रुटीन, गंदगी आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं एड़ियां फटने के पीछे शरीर में विटामिन की कमी भी एक बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं शरीर में किन विटामिन्स की कमियों के कारण फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ता है.

किन विटामिन्स की कमी के कारण करना पड़ता है फटी एड़ियों की समस्या का सामना
विटामिन सी, ई और बी 3 स्किन की हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं. शरीर में इन विटामिन्स की कमी होने पर फटी एड़ियों की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में अधिकतर लोगों को इस बारे में पता ही नहीं होता कि फटी एड़ियों के पीछे किसी विटामिन की कमी भी हो सकती है. ऐसे में अगर आपको सर्दियों के अलावा भी फटी एड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ता है तो जरूरी है कि डॉक्टर से संपर्क करें और इन तीनों विटामिन्स की कमी की जांच करें.

विटामिन बी 3- विटामिन बी 3 स्किन और ब्रेन की हेल्थ के लिए काफी जरूरी माना जाता है. शरीर में विटामिन बी 3 की कमी के कारण मेमोरी लॉस, डायरिया का सामना भी करना पड़ता है. कई बार विटामिन बी 3 की कमी से शरीर के उन हिस्सों में तेज खुजली होती है जो धूप के संपर्क में रहते हैं. जैसे गर्दन और हाथ, पैर आदि.

विटामिन सी- विटामिन सी मसूड़ों और स्किन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शरीर में विटामिन सी की कमी से स्कर्वी नाम की बीमारी होती है जिससे मसूड़ों से खून आना, बालों की जड़ों के आसपास रक्तस्राव, घावों का धीरे भरना शामिल है. इसके अलावा बालों का झड़ना, थकान और एनीमिया भी विटामिन सी की कमी के लक्षण है.

विटामिन ई- विटामिन ई इम्यूनिटी सिस्टम, कोशिकाओं और ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे ब्यूटी विटामिन के रूप में भी जाना जाता है, स्किन और बालों के लिए यह विटामिन काफी फायदेमंद माना जाता है. शरीर में विटामिन ई की कमी से मसल्स में कमजोरी, ड्राई स्किन, झुर्रियां और समय से पहले बूढ़ापा आना शामिल है.

इस तरह पाएं फटी एड़ियों की समस्या से राहत
फटी एड़ियों के पीछे स्किन ड्राईनेस एक बड़ा कारण है. ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी एड़ियों को मॉइश्चराइज करें. साथ ही इसके लिए यह भी जरूरी है कि आप खुद को और अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखें. ऐसे वॉटर इंटेक को बढ़ाएं. साथ ही फटी एड़ियों की समस्या से निपटने के लिए स्किन को अच्छी तरह से साफ करें. इसके लिए रात को सोने से पहले एड़ियों को अच्छी तरह से साफ करें, उसके बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इसके अलावा आप ऐसी क्रीम्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो क्रैक हील्स की समस्या से निपटने में आपकी मदद कर सकती हैं.

Share:

  • रात के खाने के बाद की गई ये गलतियां बढ़ा सकती हैं आपका वजन, तुरंत हो जाएं सावधान

    Thu Jul 3 , 2025
    नई दिल्‍ली। बढ़ता वजन (Weight) हर किसी के लिए बढ़ी परेशानी (Trouble) बन सकता है. ज्यादातर लोगों की कोशिश( Effort) होती है कि उनका खानपान (food and drink) बैलेंस्ड रहे जिससे वेट मैनेज होने में भी मदद मिल सके. लेकिन, अक्सर ही लोग खाना खाने के बाद ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिससे वजन सामान्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved