
अमरावती । आंध्र प्रदेश में देवी-देवताओं की मूर्तियों को ध्वस्त करने की घटनाएं जारी हैं। दो दिन पहले विजयनगरम जिले के रामथिरतम मंदिर पर कुछ शरारती तत्वों ने मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद विजयवाड़ा स्थित पंडित नेहरू बस स्टेशन के अंदर सीता राम मंदिर में सीता माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कल शाम को अधिकारिक रूप से घटना की पुष्टि हुई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किसी ने जानबूझकर यह कार्य किया है और यह कब हुई अभी इसका पता नहीं चला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंच गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ आरंभ कर दी है।
रविवार देर शाम पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसी कैमरा की जांच करने के बाद मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved