
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में छात्रसंघ चुनावों (Student Union Elections) की बहाली की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) का शहीद स्मारक प्रदर्शन स्थल में बदल गया. पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की अगुवाई में NSUI कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और हल्का बल प्रयोग भी किया गया.
प्रदर्शन के दौरान सचिन पायलट ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव हर युवा की आवाज है. उन्होंने कहा कि चुनाव सिर्फ NSUI के लिए नहीं, ABVP समेत सभी छात्र संगठनों को इसका लाभ मिलेगा. पायलट ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रोक रही है और छात्रों की आवाज दबा रही है. सचिन पायलट ने कहा, “जब पूरा राजस्थान चुनाव चाहता है, तो सरकार किस मजबूरी में चुनाव नहीं करवा रही?” उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव भी नहीं कराए जा रहे हैं, यह लोकतंत्र की अनदेखी है.
प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी हुआ। हालांकि, किसी तरह की बड़ी झड़प या हिंसा की खबर नहीं है. सचिन पायलट ने मंच से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अनुशासन, संयम और मधुर भाषा में बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे बुखार की स्थिति में भी सिर्फ इसलिए आए क्योंकि यह मुद्दा युवाओं और लोकतंत्र से जुड़ा है. पायलट ने युवाओं से पूरे प्रदेश में आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से फैलाने की अपील की.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved