• img-fluid

    हीरामंडी को लेकर नाराज एक्‍टर बोला- भंसाली ने नहीं किया ज्‍यादा डायरेक्ट

  • August 05, 2024

    मुंबई (Mumbai)। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ (Hiramandi: The Diamond Bazaar) 1 मई को नेटफ्लिक्स पर जारी की गई। इस दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिली। इस सीरीज को तो हर तरफ तारीफें मिलीं हीं साथ ही इसके निर्देशन के लिए भंसाली को भी खूब सराहा गया। लेकिन, अब हीरामंडी के एक एक्टर ने सीरीज को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। एक्टर का कहना है कि ‘हीरामंडी’ में ऐसे कई सीन हैं, जिनका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने नहीं किया है। साथ ही इस एक्टर का ये भी कहना है कि उन्हें इस सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाने का वो मौका नहीं मिल पाया, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। कौन है ये एक्टर, जिसने संजय लीला भंसाली और हीरामंडी को लेकर ये बातें कही हैं, चलिए बताते हैं।

    1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी हीरामंडी
    ‘हीरामंडी’ और संजय लीला भंसाली को लेकर ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि सीरीज में ब्रिटिश ऑफिसर ‘कार्टराइट’ के रोल में नजर आए एक्टर जेसन शाह ने किया है। जेसन शाह ने हाल ही में ‘इनसाइड द माइंड विद ऋषभ पॉडकास्ट’ में बातचीत के दौरान ये खुलासे किए। हीरामंडी 1 मई यानी करीब 3 महीने पहले ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई थी। सीरीज की सिनेमेटोग्राफी से लेकर कास्ट, डायरेक्शन, सेट सबकी खूब तारीफ हुई, लेकिन इसकी स्ट्रीमिंग के तीन महीने में ही जेसन शाह ने इसे लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो संजय लीला भंसाली को नाराज कर सकता है।



    पहली बार वेब सीरीज में किया कामः जेसन
    जेसन ने बातचीत के दौरान कहा- ‘ये पहली बार था, जब मैं किसी वेब सीरीज में काम कर रहा था। फिल्में थोड़ी अलग होती हैं, क्योंकि वेब सीरीज थोड़ा खिंची हुई होती है। आपको कई एपिसोड में काम करना होता है और ये कम समय में बनकर तैयार नहीं होती, वह (संजय लीला भंसाली) बहुत ज्यादा डायरेक्ट भी नहीं कर रहे थे। मेरे पास दूसरे डायरेक्टर थे। मुझे बस लगा कि हमें इस पर और काम करना चाहिए था, बहुत से रंग बाहर आने बाकि थे। यह कैपिसिटी की बात थी, ऐसा मुझे लगता है।’

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by @jasonshah


    सेट पर कम्यूनिकेशन की कमी थीः जेसन शाह
    जेसन ने आगे कहा- ‘हीरामंडी के सेट पर कम्यूनिकेशन की भी कमी थी। जो नहीं हुआ वह चरित्र की गहराई थी। अगर आप बेन किंग्सले के साथ गांधी को देखते हैं, तो वे वास्तव में दिखाते हैं कि रेसिज्म कितनी दूर तक जा सकता है। एक व्यक्ति जो अपने को समझता है और दूसरे इंसान के बीच लड़ाई चल रही है।” जेसन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने अपनी बात निर्देशक के सामने रखी तो जेसन ने हंसते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मैंने काफी कुछ कहा। अगर मैं और कुछ कहता तो मैं ‘ट्रबल मेकर’ कहा जाता।’ इससे पहले जेसन ने कहा था कि उन्हें हीरामंडी के सेट पर बहुत अलग-अलग फील होता था। उन्हें सेट का माहौल पसंद नहीं था।

    Share:

    UK: ब्रिटेन में हिंसा के बीच पीएम स्टार्मर की चेतावनी, बोले- 'ऐसी कार्रवाई करेंगे, प्रदर्शनकारियों को होगा पछतावा'

    Mon Aug 5 , 2024
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में प्रवासी नागरिकों (Overseas citizens) के विरोध में हिंसक झड़पें (Violent clashes) थम नहीं रहीं हैं। पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं लगातार हो रही हिंसा को लेकर यूके (UK) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Prime Minister Keir Starmer) ने कहा कि उन्हें दंगों में भाग लेने पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved