img-fluid

नाराज नर्सें मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आज लौटाएंगी कोरोना योद्धा का सम्मान, चौथे दिन भी हड़ताल जारी

July 03, 2021

इन्दौर।  लगातार चौथे दिन नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) की हड़ताल जारी रही और नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) काम नहीं कर रहा है। विरोध प्रदर्शन के लिए नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) ने अस्पताल परिसर  (Hospital Complex) में बैठकर नारेबाजी की। कल भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ ने अपनी मांगों व परेशानी को व्यक्त किया।
आज एसोसिएशन द्वारा राज्य शासन से नर्सों (Nurses) को जो कोरोना योद्धा का सम्मान दिया गया है वह डीन को लौटाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital)  में हमारा प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और हमारी मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा। दूसरी ओर अधिकांश नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर होने से एमवायएच सहित अन्य अस्पतालों (Hospitals) में मरीजों के इलाज में भी परेशानी आ रही है। नर्सों द्वारा अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर गत माह भी 7 दिनी सांकेतिक हड़ताल की थी। इसके बाद एक गुट द्वारा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा मिलकर हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया था। लेकिन दूसरा गुट नहीं माना और उसने एक बार फिर हड़ताल करने का फैसला किया। कुछ नर्सें अभी भी इस हड़़ताल में पूरी तरह शामिलनहीं हुई है। नर्सों की मुख्य रूप से मांग है कि उनका वेतनमान और समयमान एक जैसा किया जाए। साथ ही मेल नर्सों की वर्षों से बंद पड़ी भर्ती भी शुरू की जाए। आज भी नुक्कड़ नाटक और नारेबाजी कर एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  के गेट पर नर्सों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। कई नर्सें इस हड़ताल में शामिल हैं।

Share:

  • Residency Club Accident :- गाड़ी नहीं रोकते तो पिता-पुत्र की मौत नहीं आती

    Sat Jul 3 , 2021
    बेटे को घुमाकर लाने निकला था…मौत साथ ले गई फालोअप… रेसीडेंसी क्लब हादसा  इन्दौर। रेसीडेंसी क्लब (Residency Club)में कल हुए हादसे में ठेकेदार गोपाल पंवार (Contractor Gopal Panwar) और उसके मासूम बेटे गोलू पंवार (Golu Panwar) (11) की मौत के बाद उनके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ठेकेदार की पत्नी लक्ष्मी कल से बेहोश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved