img-fluid

अंकिता लोखंडे ने इंस्टा पर शेयर की मां वंदना फडनीस के साथ तस्वीर

August 19, 2020
अभिनेत्री अंकिता लोखंडे की जिंदगी में सबसे अहम उनकी मां ही है। वह हमेशा अंकिता के साथ खड़ी रहती है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे टूट गई थी। ऐसे में उनकी मां वंदना ने अपनी बेटी को हिम्मत दिया है। अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अभिनेता के परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। वह उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं। वहीं मंगलवार को अंकिता लोखंडे ने अपनी मां वंदना फडनीस के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘आई लव यू मां।’ साथ ही अंकिता ने मां वंदना फडनीस को टैग  किया।
अंकिता लोखंडे के पोस्ट पर उनके दोस्तों और फैंस ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। अंकिता के प्रशंसकों ने उनके लिए स्नेह के साथ उनकी सुंदरता पर भी प्रतिक्रिया दी। प्रशंसकों ने दिल वाला इमोजी शेयर किया। एक यूजर ने लिखा-‘आप वास्तव में बहुत सुंदर हैं।’ एक और यूजर ने लिखा-‘लव यू मैम।’
अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। अंकिता सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही है। उनका मानना है कि सुशांत कभी भी सुसाइड नहीं कर सकते थे। वह सुशांत को लेकर कई खुलासे भी कर चुकी है। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था।
अंकिता और सुशांत की मुलाकात साल 2009 में एकता कपूर की मशहूर धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर हुई थी। इस धारावाहिक में सुशांत ने मानव और अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था। इस धारावाहिक के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन छह साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो गए।

Share:

  • यूरिया की कालाबाजारी रोके योगी सरकार: प्रियंका

    Wed Aug 19 , 2020
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि राज्य में यूरिया की कालाबाज़ारी होने से किसान बहुत परेशान है इसलिए योगी सरकार को तत्काल हस्तक्षेप कर इस संकट का समाधान निकलना चाहिए। सोशल मीडिया के माध्‍यम से उन्‍होंने कहा है कि उप्र में कई जगहों पर यूरिया की किल्लत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved