img-fluid

रालामंडल के उसी ‘डेथ स्पॉट’ पर फिर हादसा जहाँ 3 छात्रों ने गवाई थी जान, केले से भरा ट्रक पलटा

January 18, 2026

  • ड्राइवर-क्लीनर ने गेट से निकलकर जान बचाई

इन्दौर। तेजाजी नगर इलाके के जिस क्षेत्र में चार कार सवार छात्र ट्रक में जा घुसे थे और तीन की मौत हो गई थी, उस इलाके में रात को केले से भरी आयशर पलट गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आयशर में सवार चालक और परिचालक दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल आए। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि रात को रालामंडल इलाके में राऊ से देवास की तरफ जा रहा केले से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद आयशर के चालक और परिचालक ने एक दरवाजे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और क्रेन की मदद से आयशर को थाने ले जाया गया। बताया जा रहा है कि किसी किसान के केले आयशर में भरे हुए थे, जो देवास की तरफ बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे। इसी इलाके में इस साल के शुरुआत में कार सवार छात्र, प्रखर कासलीवाल, निवासी तिलक नगर, प्रेरणा बच्चन निवासी विजय नगर सहित मनसंधु निवासी विष्णुपुरी और अनुष्का राठी कार से गुजर रहे थे और उनकी कार ट्रक में जा घुसी थी। अनुष्का को छोडक़र सभी की मौत हो गई थी।


  • हादसे रोकने के लिए कोई प्लान नहीं
    बायपास इलाके में साल के अंत से लेकर अभी तक कई हादसे हो चुके है। हादसों में कई लोगों की जान भी गई है, लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए इंदौर पुलिस और खासकर ट्रैफिक पुलिस के पास कोई प्लान नहीं है, जिससे हादसे रुके, लेकिन पुलिस वाले चौराहों पर दिन में चालान काटने में जरूर मशगुल रहते हैं। अक्सर देखने को मिल रहा है कि पुलिस रात को केवल ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई कर राशि वसूलने में लगी है, दिन में पुलिस का यह काम ट्रैफिक पुलिस संभाल लेती है और चौराहों पर खड़ी होकर लोगों को परेशान कर रही है।

    Share:

  • इंदौर: खजराना दरगाह के 77वें उर्स की तैयारी, पार्किंग में महीनों से खड़े वाहन हटाए

    Sun Jan 18 , 2026
    जब पुलिस ने क्रेन के साथ पहुंचकर कार्रवाई शुरू की तो बहुत से गाड़ी मालिक गाड़ी लेने पहुंच गए इंदौर। सैयद नुरूद्दीन नाहर शाह वली सरकार के 77वें उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खजराना की दरगाह नाहर शाह वली पार्किंग से अवैध रूप से खड़े वाहनों को कल हटाया गया। जब पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved