
इंदौर। भाजपा (BJP) के विधायक गोलू शुक्ला (Golu Shukla) की बस (Bus) के कारण फिर एक हादसा (Accident) हो गया। ये हादसा निर्माणाधीन इंदौर उज्जैन (Indore-Ujjain) सिक्स रोड (Six Road) पर हुआ है। हादसे में बुजुर्ग दंपति बुरी तरह घायल हो गए है, तेज रफ्तार बस को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाइक अड़ाकर रोका और ड्राइवर और कंडेक्टर की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई कर दी। ये सारी घटना धरमपूरी इलाके की बताई जा रही है। इससे पहले भी दो हादसों में शुक्ला की बसों से पांच लोगों की जान जा चुकी है।
View this post on Instagram
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved