img-fluid

राजा हत्याकांड जैसा एक और मामला! अब कुरनूल में शादी के एक माह बाद मिली युवक की लाश…

June 24, 2025

कुरनूल। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में शादी के एक महीने बाद एक युवक की लाश मिली है। इस मामले में मृतक की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक के परिवार के आरोप हैं कि उनकी बहू का किसी के साथ अफेयर (Daughter in law affair) था। साथ ही उन्होंने हत्या के आरोप भी बहू पर लगाए हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब पुलिस राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को गिरफ्तार कर चुकी है।


32 साल के तेजेश्वर की लाश कुरनूल में एक नाले में मिली है। वह 17 जून से लापता थे। 18 मई को उनकी शादी हुई थी और वह पेशे से भूमि सर्वेक्षक और डांस टीचर थे। तेजेश्वर के परिवार के आरोप हैं कि उसकी पत्नी ईश्वर्या ने हत्या की है और उसका किसी और पुरुष के साथ अफेयर चल रहा था। पुलिस ने मामले में ईश्वर्या की मां सुजाता को भी हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जांच चल रही, लेकिन उन्होंने तेजेश्वर के परिवार के आरोपों पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

क्या हैं आरोप
तेजेश्वर के परिवार के आरोप हैं कि ईश्वर्या की मां सुजाता बैंक में काम करती हैं और ईश्वर्या का एक बैंक कर्मचारी से अफेयर थे। साथ ही वह तेजेश्वर के साथ भी रिश्ते में थी और दोनों ने शादी की तैयारी कर ली थी। इससे पहले फरवरी में शादी होनी थी, लेकिन ईश्वर्या के गायब हो जाने के बाद समारोह टल गया, लेकिन बाद में वह लौट आई और तेजेश्वर से शादी कर ली।

युवक के परिवार का कहना है कि वे लगातार इस शादी से मना कर रहे थे, लेकिन वह अड़ा हुआ था। परिवार को शक है कि ईश्वर्या और उसकी मां ने हत्या की साजिश रची है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड
11 मई को शादी के बाद हनीमून पर मेघालय घूमने गए राजा रघुवंशी की लाश शिलॉन्ग की एक घाटी में मिली थी। जबकि, सोनम गायब थी। करीब 2 सप्ताह के बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली। खबरें हैं कि सोनम ने अपने पिता के कर्मचारी राज कुशवाह से प्रेम के चलते राजा को मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्याकांड में सोनम और राज समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर पर ईरान की मुहर, इजरायल पर मिसाइल बरसाकर युद्ध विराम का ऐलान

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली. मिडिल ईस्ट (middle east) में इजरायल-ईरान (Israel–Iran) के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध का आज अंत हो गया. ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की समाप्ति की घोषणा हो गई. ईरान और इजरायल सीजफायर (ceasefire) पर सहमति हो गए. खुद डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी घोषणा की. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सीजफायर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved