मुंबई (Mumbai) । फिल्म ‘श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ के गानों ने फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया है। फिल्म का एक और रोमांटिक सॉन्ग ‘तुम्हें ही अपना माना है…’ मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोला के रूप में (Raj Kumar Rao) और उनकी प्यारी पत्नी स्वाति (अलाया एफ) पर फिल्माया गया है। दोनों के प्यार और उनके बीच के रिश्तों की कठिनाइयों को दर्शाया गया। इस रोमांटिक गाने को सचेत और परंपरा टंडन ने गाया और कम्पोज़्ड किया है। इस गाने को योगेश दुबे ने लिखा गया है।गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ की प्रस्तुति के तहत टी-सीरीज़ फिल्म्स और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी, एसआरआई तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी इसके निर्माता हैं। यह फिल्म 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved