
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के यहां पर बुधवार को आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में बुधवार यानी 3 मार्च को छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इन दोनों स्टार्स से आयकर विभाग ने दो दिनों तक लंबी पूछताछ की। कर चोरी का मामला फैंटम फ़िल्म्स से जुड़ा है, जो अनुराग ने बाक़ी फ़िल्ममेकर्स के साथ मिलकर बनायी थी। अनुराग और तापसी से आयकर विभाग की टीमों ने लगभग कई घंटों तक पूछताछ की थी। इसी बीच जहां एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पहली बार अपना रिएक्शन दिया। वहीं अब अनुराग कश्यप ने भी ने आयकर रेड के बाद पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया है।
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ही घंटो पहले एक पोस्ट शेयर किया है। अनुराग ने अपनी और तापसी की एक फोटो शेयर की है। फोटो में अनुराग हंसते हुए तापसी पन्नू की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं दोनों ‘V’ यानी विक्ट्री का साइन बनाते दिख रहे हैं। अनुराग ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘और हम #DoBaaraa रीस्टार्ट कर रहे हैं। हमारे हेटर्स को हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved