30 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

1. मई से कई वित्‍तीय नियमों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान पर भी असर

1 मई से कई वित्तीय नियमों(financial regulations) में बदलाव (shift)हो रहे हैं। इसका सीधा असर (direct effect)आम लोगों की जेब(pocket) पर पड़ेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना महंगा होगा। दरअसल, बैंक इन सेवाओं पर सरचार्ज लगा रहे हैं। साथ ही क्रेडिट कार्ड की मेंटेनेंस फीस बढ़ जाएगी। मतलब क्रेडिट कार्ड रखना भी पहले से महंगा होगा। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के जरिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम बदल रहे हैं। घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में भी बदलाव होगा। यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बचत खाते की औसत जमा रकम में बदलाव होगा। प्रो मैक्स खाते में न्यूनतम औसत रकम 50 हजार रुपये रखनी होगी। अधिकतम शुल्क के लिए एक हजार रुपये सीमा तय का दी गई है। अब बचत खाते में न्यूनतम 25 हजार रुपये रखने होंगे।

2. भारत महाशक्ति बन रहा, पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर..: मौलाना फजलुर रहमान

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (Jamiat Ulema-e-Islam Pakistan) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazlur Rahman) ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जहां पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) ने एक साथ आजादी हासिल की, वहीं भारत (India) अब एक महाशक्ति बनने की कोशिश कर रहा है जबकि पाकिस्तान (Pakistan) दिवालिया होने की कगार पर है. वो विरोध प्रदर्शन और रैलियां आयोजित करने के PTI के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों (Democratic and constitutional rights) के खुले समर्थन में सामने आए। JUI-F और PTI फरवरी के चुनावों के बाद आम सहमति पर पहुंचे थे और ऐलान किया था कि चुनावों में धांधली हुई है. तब से पार्टियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, लेकिन जेयूआई-एफ को मौजूदा सरकार के खिलाफ छह-पक्षीय विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है। जेयूआई-एफ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली सरकार का अगुआ और प्रमुख हिस्सा था, जो अविश्वास मत के जरिए PTI सरकार को हटाने के बाद सत्ता में आई थी. PTI के समर्थकों ने पार्टी के संस्थापक इमरान खान की जेल के विरोध में शुक्रवार को कराची भर में रैलियां निकालीं और मांग की कि न्यायपालिका अधिकारियों के “अत्याचार” पर ध्यान दे, क्योंकि पार्टी जब भी विरोध करने का ऐलान करती है, तो उसे विरोध करने के उसके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया जाता है।

3. प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव! राहुल गांधी पर 24 घंटे में फैसला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की दो हाई प्रोफाइल सीटों रायबरेली और अमेठी (Rae Bareli and Amethi) पर सस्पेंस (suspense) बरकरार है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नहीं लड़ेंगी. वह केवल चुनाव प्रचार करेंगी. वहीं, राहुल गांधी के अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ने पर कल तक फैसला आ सकता है. इससे पहले खबर थी कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली सीटों से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. कहा जा रहा था कि इन सीटों पर उम्मीदवारी के ऐलान से पहले प्रियंका और राहुल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. इससे पहले कहा जा रहा था कि अमेठी और रायबरेली जाने से पहले राहुल और प्रियंका अयोध्या जा सकते हैं, जहां वे रामलला के दर्शन करेंगे.

[elpost]

4. ‘हम प्रशंसा करते हैं कि…’ बाबा रामदेव पर SC ने दिखाई नरमी, पतंजलि केस में पेशी से छूट दी

एलोपैथी के खिलाफ पतंजलि (Patanjali against allopathy) के भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. पतंजलि भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए. मामले की सुनवाई दौरान योगगुरु रामदेव की तरफ से पेश हुए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि पतंजलि ने जो माफीनामा पेपर में दिया था, उसे रजिस्ट्री में जमा करा दिया गया है. मुकुल रोहतगी ने अखबार में छपे माफीनामे को अदालत में दिखाया. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस माफीनामे को देखने के बाद बाबा रामदेव के प्रति नरमी दिखाई. जब मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट में अखबार में छपे माफीनामे की जानकारी दी तो सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आपने ओरिजनल रिकॉर्ड क्यों नहीं दिए, आपने ई फाइलिंग क्यों की? यह बहुत ज्यादा कन्फ्यूजिंग है और हम अपने हाथ खड़े कर रहे हैं. इस पर बाबा रामदेव की तरफ से ही पेश हुए वकील बलबीर सिंह ने कहा कि सकता है कि मेरी अज्ञानता की वजह से ऐस हुआ हो.

5. इंदौर के बाद कांग्रेस को एक और झटका, छह बार के MLA रामनिवास रावत BJP में शामिल

इंदौर में अक्षय कांति बम के बीजेपी (BJP) में जाने के बाद कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है. श्योपुर (Sheopur) से छह बार के कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) ने भी आज बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए हैं. दरअसल, इंदौर में कांग्रेस को झटका मिले अभी एक ही दिन हुआ था कि अगले ही दिन कांग्रेस को श्योपुर जिले में नुकसान उठाना पड़ा है. श्यापुर की विजयपुर सीट से छह बार के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सीएम मोहन यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के बीच रामनिवास रावत ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की. श्योपुर की विजयपुर विधानसभा सीट से छह बार के विधायक रामनिवास रावत अपनी पार्टी के नेताओं से नाराज चल रहे थे.

6. अमित शाह के फेक वीडियो केस में 16 नेता लपेटे में, सभी को समन; सात राज्यों तक पहुंची पुलिस

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के छेड़छाड़ किए गए वीडियो से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित सात राज्यों के 16 नेताओं को तलब किया है. मामले की जांच के तहत पुलिस राजस्थान, झारखंड, नागालैंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में गई है. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के एक लोकसभा उम्मीदवार और राजस्थान और नागालैंड में कांग्रेस के दो नेताओं को भी मोबाइल फोन के साथ पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. वैसे, इससे पहले सोमवार को रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के सदस्य शिव कुमार अंबाला, अस्मा तस्लीम, सतीश मन्ने और नवीन पेटेम को एक मई को पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया.

7. T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन को मौका, रिंकू सिंह बाहर, हार्दिक पंड्या उपकप्तान

इंतजार और कयास की घड़ियां हुईं खत्म. क्योंकि, टीम इंडिया ने भी अब T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगा दी है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया का ऐलान किया. खिलाड़ियों के सेलेक्शन में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी अहम भूमिका रही. कप्तान और कोच से बात करने के बाद ही सेलेक्टर्स ने खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगाई. अब चूंकि सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुना जाना था, इसलिए सबको तो T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट में जगह मिल नहीं सकती थी, लिहाजा कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा भी आई. जैसा कि बहुत पहले साफ हो चुका था, T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की कप्तानी की बागडोर रोहित शर्मा के हाथ में होगी. सेलेक्शन के साथ ही ये साफ हो गया कि हार्दिक पंड्या टीम के उप-कप्तान होंगे. भारतीय सेलेक्टर्स ने संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें केएल राहुल के ऊपर तरजीह दी. केएल राहुल को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है. रिंकू सिंह भी टीम से बाहर हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को मौका मिला है.

8. मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज; अब जाएंगे हाईकोर्ट

आबकारी नीति (excise policy) में कथित घोटाले में आरोपी और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने सिसोदिया की ईडी (Enforcement Directorate) और सीबीआई (Central Bureau of Investigation) दोनों ही मामलों में जमानत याचिका खारिज की है. अब सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट जाएंगे. बताते चलें कि मनीष सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव के लिए अंतरिम जमानत के लिए कोर्ट में अपील की थी. सुनवाई के दौरान उनके वकील अरुण पिल्लई ने जमानत याचिका वापस ले ली थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नियमित जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था. इसको देखते हुए ही उन्होंने याचिका वापस ली थी.

9. क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता, की ये मांग

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर सभी की निगाहें यूपी की अमेठी सीट (amethi seat) पर टिकी हैं. इस सीट से बीजेपी की ओर से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस बीच जिला कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग (Demand for Rahul Gandhi to contest elections from Amethi) को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि राहुल गांधी फिर से अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ें. कांग्रेसी हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से अमेठी से चुनावी मैदान में उतरने की मांग कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशी ना आने तक धरने पर बैठे रहने की बात भी कह रहे हैं. उनके हाथों में ‘अमेठी मांगे राहुल गांधी’ और ‘अमेठी मांगे प्रियंका गांधी’ के बैनर-पोस्टर नजर आ रहे हैं.

10. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, देखें सूची

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच कांग्रेस ने एक और लिस्ट की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हरियाणा की गुरुग्राम सीट (Gurugram seat of Haryana) से राज बब्बर (Raj Babbar) और हिमाचल के कांगड़ा से आनंद शर्मा ((Anand Sharma from Kangra, Himachal) को टिकट दिया है. इसके अलावा हिमाचल के हमीरपुर से सतपाल रायजादा (Satpal Raizada from Hamirpur, Himachal Pradesh) और महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल (Bhushan Patil from Mumbai North seat of Maharashtra) को पार्टी ने उतारा है. बता दें कि हरियाणा की गुरुग्राम सीट पर छठे चरण में यानी 25 मई को चुनाव होंगे. इसके अलावा हिमाचल की कांगड़ा और हमीरपुर सीट पर सातवें फेज यानी 1 जून को मतदान होंगे. वहीं महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट पर पांचवे चरण में यानी 20 मई को वोटिंग होगी. इस लिस्ट के साथ उम्मीद जताई जा रही थी कि पार्टी UP की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर सकती है. लेकिन इस लिस्ट में सिर्फ चार ही नामों का ऐलान किया गया है. अमेठी और रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार है. उक्त सीटों पर स्थानीय नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और राहुल, प्रियंका को उतारने की चर्चा चल रही है.

Leave a Comment