चुनाव 2024 देश

क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे कार्यकर्ता, की ये मांग

अमेठी: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के मद्देनजर सभी की निगाहें यूपी की अमेठी सीट (amethi seat) पर टिकी हैं. इस सीट से बीजेपी की ओर से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस बीच जिला कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग (Demand for Rahul Gandhi to contest elections from Amethi) को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं. उनकी मांग है कि राहुल गांधी फिर से अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ें.

कांग्रेसी हाथ में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से अमेठी से चुनावी मैदान में उतरने की मांग कर रहे हैं. पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्याशी ना आने तक धरने पर बैठे रहने की बात भी कह रहे हैं. उनके हाथों में ‘अमेठी मांगे राहुल गांधी’ और ‘अमेठी मांगे प्रियंका गांधी’ के बैनर-पोस्टर नजर आ रहे हैं.


बता दें कि आज दोपहर गौरीगंज केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय पर उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब दर्जनों कांग्रेसी हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने बैठ गए. उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि अमेठी से गांधी परिवार के व्यक्ति को ही चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने राहुल और प्रियंका के समर्थन में जमकर नारे लगाए और अमेठी के रण में कूदने की अपील की.

एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने ‘आज तक’ को बताया कि वो लोग अपनी भावना शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने के लिए आए हैं. ये कोई धरना-प्रदर्शन नहीं है. बस अपनी मांगों को रखने के लिए बैठे हैं, क्योंकि टिकट फाइनल करने में काफी विलंब हो रहा है. यहां एक-एक पल का इंतजार भारी पड़ रहा है. अमेठी के लोग अपने परिवार यानि गांधी परिवार की प्रतीक्षा में हैं. क्योंकि, कांग्रेस ही अमेठी को उसका सम्मान वापस दिला सकती है.

वहीं, दूसरे कार्यकर्ता ने कहा कि हम सिर्फ अपने नेता को याद दिलाना चाहते हैं कि आपके लोग आपका इंतजार कर रहे हैं. हनुमान जी की तरह राहुल जी को उनका बल याद दिला रहे हैं. क्योंकि, जब हम लोग जनता के बीच जाते हैं तो लोग पूछते हैं कि राहुल जी कब आ रहे हैं. ये सुनकर हमारे कान पक गए हैं और आंखें पथरा गई हैं. इसलिए अब उनको आ जाना चाहिए.

Share:

Next Post

7 तारीख तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में आ जाएंगे...MP सरकार के मंत्री का बड़ा दावा

Tue Apr 30 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के बीच दल-बदल का खेल जारी है। वहीं, बयानबाजी का भी दौर चरम पर है। कांग्रेस-बीजेपी के नेता चुनावी सभाओं में बड़े-बड़े बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। अब मध्यप्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (MP Government Minister Govind Singh […]