4 मई की 10 बड़ी खबरें

1. लोकसभा चुनाव-2024: हैदराबाद में अमित शाह और BJP प्रत्याशी माधवी लता पर FIR दर्ज, चुनाव आयोग की गाइडलाइन तोड़ने का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  के खिलाफ हैदराबाद (Hyderabad) में सिटी पुलिस ने केस दर्ज किया है। एफआईआर (FIR) में हैदराबाद लोकसभा (Lok Sabha)  क्षेत्र की उम्मीदवार के. माधवी लता (Madhavi Lata) , जी किशन रेड्डी, टी यमन सिंह और राजा सिंह सहित अन्य भाजपा (BJP) नेताओं के नाम भी शामिल है। आरोप है कि अमित शाह के मंच पर बच्चे नजर आए थे। बच्चों का चुनावी रैली में उपयोग करने के लिए आदर्श आचार संहिता (MCC) का कथित उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद पुलिस ने यह मामला तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी की शिकायत पर दर्ज किया। निरंजन रेड्डी ने दावा किया कि 1 मई को लालदावाजा से सुधा टॉकीज तक भाजपा की रैली में गृह मंत्री अमित शाह सहित कई भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया था। मंच पर शाह के साथ कुछ बच्चे भी नजर आए। रेड्डी ने आगे दावा किया कि उनमें से एक बच्चे को भाजपा के चुनाव चिन्ह के साथ भी देखा गया था। यह यह चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने अपनी शिकायत के साथ मंच और उस पर मौजूद बच्चों की फोटो को बतौर सबूत पुलिस को सौंपा है।

2. सरकार ने प्याज पर लगाया 40% निर्यात शुल्क, चने पर आयात शुल्क छूट अगले साल 31 मार्च तक बढ़ी

केंद्र सरकार (Central Government) ने शुक्रवार को प्याज (Onion) के निर्यात (Export) पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया। इसके अलावा अगले साल 31 मार्च तक देसी चने के आयात पर शुल्क से छूट दी है। सरकार ने इस साल 31 अक्तूबर या उससे पहले जारी किए गए बिलों के आधार पर पीले मटर के आयात पर शुल्क छूट बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने बताया यह आदेश 4 मई से प्रभावी होंगे। फिलहाल प्याज के निर्यात पर रोक है। हालांकि, मित्र देशों के लिए निर्यात की अनुमति मिली हुई है। इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को एक निश्चित मात्रा में प्याज का निर्यात किया जा सकता है। पिछले साल अगस्त में सरकार ने प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया था, जो 31 दिसंबर तक प्रभावी रहा था।

3. LS Election: इंदौर के बाद पुरी में लगा कांग्रेस को बड़ा झटका, पुरी से प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से किया मना

कांग्रेस (Congress) की एक और प्रत्याशी (candidate) ने चुनाव (Election) लड़ने से इनकार कर दिया है। दरअसल ओडिशा (Odisha) की पुरी (Puri) लोकसभा (Loksabha) सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती (Sucharita Mohanty) ने आर्थिक कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले इंदौर के कांग्रेस प्रत्याशी ने भी नामांकन के बाद अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। सुचारिता मोहंती ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी का टिकट लौटा दिया और दावा किया कि उन्हें पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया है। सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सांसद का टिकट लौटा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुचारिता मोहंती ने लिखा कि पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे चुनाव के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया। ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने मुझे खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा।

4. झारखंड में गरजे PM मोदी, मोदी मौज नहीं मिशन के लिए आया है, एक बार फिर मजबूत सरकार चाहता है देश

झारखंड (Jharkhand) के पलामू में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनता से कहा कि ऐसा लग रहा है कि आपने जेएमएम (JMM) और कांग्रेस (Congress) को दिन में ही तारे दिखा दिए. आप सभी अपने एक वोट के महत्व को बहुत अच्छी तरह जानते हैं. 2014 में आपके एक वोट ने ऐसा काम किया कि पूरी दुनिया भारत (India) के लोकतंत्र (Democracy) की ताकत को सलाम करने लगी थी. आपने 2014 में अपने एक वोट से कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया था. आपके एक वोट ने देश में BJP-NDA की सरकार बनाई. नरेंद्र मोदी ने कहा कि 500 साल से हमारी कितनी बेटियां संघर्ष करती रहीं, लाखों लोग शहीद होते रहे, लंबा संघर्ष चला, शायर दुनिया में इतना लंबा संघर्ष कहीं नहीं हुआ होगा, जो अयोध्या में हुआ. आपके वोट की ताकत से आज राम मंदिर बन गया.

5. जब तक जिंदा हूं दलित, OBC का आरक्षण किसी को चोरी नहीं करने दूंगा- PM मोदी

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के गुमला जिले (Gumla district of Jharkhand) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितने लोग मैदान में हैं उससे ज्यादा तो बाहर में हैं. सैंकड़ों लोग अभी रास्ते में होंगे, जो लोग धूप में बैठे हैं उनसे क्षमा मांगता हूं वह तपस्या कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के गांव जाने का मुझे सौभाग्य मिला. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की मिट्टी को मैने माथे पर तिलक लगाकर अपने को गौरवान्वित महसूस किया. भगवान बिरसा मुंडा से मुझे हर चुनौती से प्रेरणा मिलती है. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग तरह-तरह की बात फैलाते रहते हैं कि मोदी आएगा तो आरक्षण समाप्त कर देगा. मैं तो 10 सालों से शान से सरकार चला रहा हूं. सच तो यह है कि मोदी ने इनके चेहरे से नकाब उतार दिया है. कांग्रेस तुष्टिकरण करती है. कांग्रेस को मुस्लिम वोट बैंक दिखाई देता है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. कांग्रेस को तो ये सब करना ही नहीं है. एससी एसटी ओबीसी को जब आरक्षण मिला है उसमे चोरी करें का खेल चल रहा है. जब संविधान बाबा साहेब द्वारा बनाया गया तो साफ तौर पर कहा धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा. कांग्रेस के लोग आरक्षण में हेराफेरी कर इसे मुसलमानों को देना चाहते हैं. लेकिन, जब तक मोदी जिंदा है तब तक रत्ती भर आरक्षण में हेर फेर नहीं करने दूंगा.

6. मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा, 70 हजार अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज; निर्देश को वापस लेने की मांग

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के लोक शिक्षण विभाग (Public Instruction Department) ने 70 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को बेरोजगार (Unemployed) बनाने का फैसला लिया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार आयुक्त लोक शिक्षा ने अपने 4 अप्रैल 2024 के सर्कुलर के माध्यम से समस्त कलेक्टर्स को यह सूचना दी है कि अतिथि शिक्षकों को 30 अप्रैल के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए ना लगाया जाए. क्योंकि 30 अप्रैल के बाद उन्हें किसी भी तरह का मानदेय नहीं दिया जा सकता है. इस पत्र से यह आशय निकाला जा रहा है कि लगभग 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक अब सड़क पर आ जाएंगे.

7. ‘उद्धव ठाकरे होंगे गिरफ्तार’, BJP नेता नारायण राणे का दावा; जानें मामला

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान (Voting for the third phase of Lok Sabha elections 2024) से पहले भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की गिरफ्तारी की चेतावनी दी. नारायण राणे ने कहा कि दिल्ली आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के जेल जाने की बारी है. उन्होंने महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के कई मामलों का ज़िक्र किया और कहा कि अब उद्धव ठाकरे की जेल जाने की बारी है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे. नारायण राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे केजरीवाल के बाद जेल जा सकते हैं. उद्धव ठाकरे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मनी लॅान्ड्रिंग केस, दिशा सालीयन मामला, सुशांत सिंह सुसाइड मामला, महानगरपालिका करप्शन समेत कई सारे मुद्दे हैं. ये मुद्दे जल्द ही ठाकरे को जेल भेज सकते हैं.

8. दिल्ली में कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद लवली समेत कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

दिल्ली में लोकसभा (Lok Sabha in Delhi) की चुनावी सियासत दिलचस्प हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अब बिखरती नजर आ रही है। दिल्ली यूनिट के दिग्गज नेताओं ने बगावती तेवर अख्तियार कर रखा है। इसकी बानगी शनिवार देखने को भी मिली। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली (Former State Congress President Arvind Singh Lovely) के साथ चार दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस नेता अपने राष्ट्रीय नेतृत्व से ही नाराज है। उन्हें बिना तवज्जो दिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन (Alliance with Aam Aadmi Party) और उम्मीदवार को उतारना रास नहीं आया। कन्हैया कुमार के रूप में बाहरी नेता को और डॉ. उदित राज को आरक्षित सीट से चुनाव में उतारना दिल्ली के पुराने दिग्गज नेताओं को पसंद नहीं आया। राजनीतिक जानकार यह भी तर्क दे रहे है कि अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान जैसे पुराने कांग्रेसी नेता को दूसरी बार भाजपा में शामिल होना पार्टी के अंदर बिखराव का बड़ा संदेश है। चूंकि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बाद यही सेकेंड लाइन के कांग्रेसी नेता है।

9. अश्लील वीडियो मामले में SIT का बड़ा एक्शन, प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना गिरफ्तार

सैकड़ों महिलाओं के यौन शौषण के मामले (Hundreds of women were sexually abused) में फंसे पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के बेटे जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना (HD Revanna) को कर्नाटक पुलिस की एसआईटी (Karnataka Police SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे एक पीड़ित महिला के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही है. बीते गुरुवार मैसूरु में एक महिला के अपहरण के आरोप में केस दर्ज कराया गया था. वो महिला भी यौन शोषण की शिकार है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने रेवन्ना के खास सतीश बबन्ना को गिरफ्तार किया था. अब एसआईटी द्वारा दो बार नोटिस दिए जाने के बाद भी हाजिर नहीं होने पर रेवन्ना को गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तारी से बचने के लिए कर्नाटक के पूर्व मंत्री रहे एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत की याचिका कोर्ट में दाखिल की थी. इसे आज शाम को कोर्ट ने खारिज कर दिया. जन प्रतिनिधि अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट की पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए अगली सुनवाई के लिए 6 मई की तारीख दी है. इससे पहले एसआईटी ने एचडी और प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. इसके साथ ही सीबीआई से अनुरोध किया है कि प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कराया जाए. इस सेक्स स्कैंडल के खुलासे के बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल विदेश भाग गए थे.

10. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch of Jammu and Kashmir) में एयरफोर्स के वाहनों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 5 जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों (Security Officers) ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी (Firing on Indian Air Force convoy) की. यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ. भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेजी गईं हैं. राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. एयरफोर्स के वाहनों को शाहसितार के पास के एयरबेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. हमले में भारतीय वायुसेना के 5 जवान घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान घटना में शामिल आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं.

Leave a Comment