व्‍यापार

सरकार ने प्याज पर लगाया 40% निर्यात शुल्क, चने पर आयात शुल्क छूट अगले साल 31 मार्च तक बढ़ी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) ने शुक्रवार को प्याज (Onion) के निर्यात (Export) पर 40 फीसदी शुल्क लगा दिया। इसके अलावा अगले साल 31 मार्च तक देसी चने के आयात पर शुल्क से छूट दी है। सरकार ने इस साल 31 अक्तूबर या उससे पहले जारी किए गए बिलों के आधार पर पीले मटर के आयात पर शुल्क छूट बढ़ा दी है।


वित्त मंत्रालय ने बताया यह आदेश 4 मई से प्रभावी होंगे। फिलहाल प्याज के निर्यात पर रोक है। हालांकि, मित्र देशों के लिए निर्यात की अनुमति मिली हुई है। इसके तहत संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को एक निश्चित मात्रा में प्याज का निर्यात किया जा सकता है। पिछले साल अगस्त में सरकार ने प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया था, जो 31 दिसंबर तक प्रभावी रहा था।

Share:

Next Post

तेजी से गर्म हो रहा हिंद महासागर, वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

Sat May 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। हिंद महासागर (Indian Ocean) लगातार तेजी से गर्म (continuously warming rapidly) हो रहा है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी (Scientists warn) दी है कि पहले हिंद महासागर (Indian Ocean) में अत्यधिक गर्मी के हर साल 20 दिन होते थे. लेकिन बहुत जल्द ये दस गुना बढ़ जाएंगे. ये 220 से 250 दिन प्रति […]