19 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

1. CBI को लेकर बड़ा फैसला करने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार! हट सकते हैं Restrictions

सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (Central Investigation Bureau-CBI) को लेकर महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) जल्दी बड़ी फैसला ले सकती है। खबर है कि राज्य में जांच एजेंसी पर लगे प्रतिबंधों को हटाया (restrictions removed) जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा गया है। खास बात है कि महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है, जिसने अपने क्षेत्र में सीबीआई के कामों को लेकर जनरल कंसेंट वापस ले लिया है। जिसके चलते जांच एजेंसी को छोटी कार्रवाई के लिए भी राज्य सरकार के पास आवेदन देना होता है। राज्य सरकार प्रतिबंध को हटाने के फैसले पर विचार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार जल्दी इसे हटा सकती है। इससे पहले महाविकास अघाड़ी सरकार में सीबीआई पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे, जिसके चलते केंद्रीय एजेंसी को जांच की शुरुआत करने से पहले सरकार की सहमति की जरूरत होती थी।

 

2. भारत-चीन के संबंध बहुत कठिन दौर में, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताई चिंता

भारत (India) और चीन (China) के बीच कई चरणों की बातचीत के बाद भी कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने भी इस बात की ओर सीधा संकेत किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बहुत ही कठिन दौर (India-China relations very difficult phase.) से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये दोनों ही देश साथ नहीं आते हैं तो यह एशिया की शताब्दी नहीं बन पाएगी। जयशंकर ने रूस से तेल आयात करने और म्यांमार के जुंटा के साथ संबंधों को भी सही ठहराया। थाइलैंड के चुलालोंगको विश्वविद्यालय में उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध इसी बात पर निर्भर करते हैं कि कैसे दोनों ही देश अपने हितों को सौहार्द के साथ पूरा करते हैं। उन्होंने चीन के नेता देंग जियापिंग की बात को याद करते हुए कहा कि एशिया की शताब्दी तभी हो सकती है जब भारत और चीन साथ आएं। उन्होंने आगे कहा, आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर भारत और चीन के बीच संबंध किस दिशा में जा रहे हैं?

 

3. कोरोना संक्रमित रोगियों में बढ़ रहा मनोरोग से जुड़ा खतरा, रिसर्च में खुलासा

कोरोना वायरस(corona virus) की तरह अब इससे जुड़े जोखिमों में भी बदलाव नजर आने लगा है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमित रोगियों (infected patients) में न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग से जुड़े जोखिम बढ़े हैं, जिनमें मनोविकृति, मनोभ्रंश, ब्रेन फॉग (dementia, brain fog) इत्यादि शामिल हैं। करीब 12 लाख से भी अधिक कोरोना मरीजों के चिकित्सकीय दस्तावेज की समीक्षा में पता चला है कि मरीजों में अन्य श्वसन रोगों की तुलना में संक्रमण के बाद न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग (neurological and psychiatric) से जुड़े जोखिम बढ़ रहे हैं। द लैंसेट जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि वयस्कों में अवसाद और चिंता के मामले काफी बढ़े हैं और ये कम से कम दो माह तक रोगियों में देखने को मिल रहे हैं। अध्ययन के अनुसार, जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है तब से इस बात के प्रमाण बढ़ रहे हैं कि बचे लोगों में न्यूरोलॉजिकल और मनोरोग संबंधी स्थितियों का खतरा बढ़ सकता है।

 

 

4. CBI ने मारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर रेड, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर की कार्रवाई

दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सीबीआई (CBI) आई है, जिसका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया है। बता दें कि सीबीआई की दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास सहित आबकारी नीति मामले में दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 21 स्थानों पर कार्रवाई चल रही है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं। इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है। ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। सिसोदिया ने कहा कि हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।

 

5. कैलिफोर्निया में दो विमान टकराए, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अमेरिका के कैलिफोर्निया (California of America) में दो विमानों की हवा में टकरा गए इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों विमान लैंडिंग (plane landing) करने वाले ही थे कि इसी दौरान यह हादसा हो गया। हताहत लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में एक स्थानीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान 2 विमानों के टकरा गए। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दो विमानों के बीच यह टक्कर स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे के करीब व्हॉटसएनविल म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर हुई।

 

6. Noida Twin Tower Demolition: विस्फोट के दिन नौ घंटे तक 7000 लोग रहेंगे फ्लैटों से बाहर, आठ जगह सड़कें बंद

नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 ए स्थित सुपरटेक ट्विन टॉवर (Supertech Twin Tower) के 28 अगस्त को होने वाले अंतिम ब्लास्ट (Demolition) के दिन एमराल्ड और एटीएस सोसाइटियों के करीब सात हजार लोगों को सुबह सात बजे से नौ घंटे तक घरों से बाहर रहना होगा। इस दौरान उन्हें पालतू जानवरों के साथ वाहनों के लिए भी बाहरी परिसर में पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। इस ध्वस्तीकरण को लेकर दोपहर 2.15 से 2.45 तक नोएडा – ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बंद रहेगा। नोएडा के ट्विन टावर के 28 अगस्त को ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से पहले नोएडा अथॉरिटी का इवैक्युएशन प्लान तैयार है । प्राधिकरण ने इस संबंधी बैठक में मंथन के बाद घर खाली करने की योजना जारी कर दी। इसके अलावा निषेध क्षेत्र की भी घोषणा हो गई। सुरक्षित ध्वस्तीकरण के लिए ट्विन टावर के चारों ओर कुछ दूरी तक नागरिकों, वाहनों व जानवरों के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद रहने की बात कही जा रही है। एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी में रहने वाले निवासियों को 28 अगस्त को सुबह सात बजे घर खाली करने होंगे। इन सोसाइटियों का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12 बजे तक परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है।

 

 

7. CM नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, जानिए वजह

बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के हेलीकॉप्टर की खराब मौसम के चलते गया में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) हुई। सीएम राज्य में सूखे की स्थिति का जायजा लेने निकले थे। बताया जा रहा है कि नीतीश जहानाबाद, अरवल समेत कई जिलों (many districts) का हवाई दौरा करने के लिए निकले थे। इस दौरान खराब मौसम (bad weather) की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (helicopter emergency landing) करानी पड़ी। दरअसल, बिहार में कम बारिश की वजह से कई जिलों में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस वजह से सीएम नीतीश सूखे के हालातों का जायजा लेने वाले थे। सीएम नीतीश (CM Nitish) के गया में उतरने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया। अब सीएम सड़क मार्ग से वापस पटना लौट सकते हैं। गया के डीएम डॉ. त्यागराजन ने बताया कि खराब मौसम की वजह से गया में सीएम के हेलीकॉप्टर को उतारा गया है। सीएम नीतीश के साथ बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद हैं। इस बीच जेडी(यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 अगस्त को होगी। बताया जा रहा है कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हो सकती है।

 

8. CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR, डिप्टी CM को बनाया आरोपी नंबर-1

एक्साइज घोटाले मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) की मुसीबत बढ़ती जा रही है. कई घंटों से उनके घर पर सीबीआई की छानबीन जा रही है. एक सरकारी अधिकारी के निवास पर भी रेड हुई है. वहां से जांच एजेंसी को एक्साइज ड्यूटी से जुड़े कुछ गोपनीय डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं. सीबीआई के मुताबिक ये डॉक्यूमेंट किसी भी सरकारी अधिकारी के घर पर नहीं होने चाहिए थे. सुबह से ही मनीष सिसोदिया और कुछ दूसरे अधिकारियों के घर पर सीबीआई की रेड जारी है. कई घंटों की इस छापेमारी में कुछ दस्तावेज जमा किए गए हैं. ऐसे ही कुछ दस्तावेज एक सरकारी अधिकारी के आवास से भी मिले हैं. सीबीआई अभी ये नहीं बता रही है कि आखिर ये दस्तावेज कौन से अधिकारी के यहां से मिले हैं, लेकिन पूरी जांच में ये एक बड़ा डेवलपमेंट माना जा रहा है.

 

 

9. 2024 में PM पद के लिए AAP दावेदार के तौर पर अरविंद केजरीवाल के नाम का ऐलान

आम आदमी पार्टी (आप) ने 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) के नाम की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को सीबीआई छापेमारी से आक्रोशित पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दूसरे राज्यों में ‘आप’ के बढ़ते प्रभाव को नहीं रोक पाएगी और 2024 का लोकसभा चुनाव ‘केजरीवाल बनाम मोदी’ होगा। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”’2024 में अगला लोकसभा चुनाव आप बनाम बीजेपी होगा, मोदी बनाम केजरीवाल होगा। हम मुकाबला करेंगे। मैं फिर कह रहा हूं कि आप केजरीवाल या हमारे शिक्षा, स्वास्थ्य मॉडल को नहीं रोक सकते हैं। आप हमारे स्वास्थ्य मंत्री या शिक्षा मंत्री को अरेस्ट कर सकते हैं, लेकिन दिल्ली का कोई काम नहीं रुकेगा। यदि आप केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को टारगेट करना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन पूरा देश देख रहा है। भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने का मिशन नहीं रुकने वाला है।”

 

10. आज हुई बीजेपी की बड़ी बैठक, CM शिवराज ने 2023 के लिए ये नारा दिया

मध्य प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव (Panchayat and civic elections) के बाद आज बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन के सभी बड़े नेता शामिल हुए. बैठक के बाद सभी बड़े नेताओं के बीच बंद कमरें में मुलाकात भी हुई. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बड़ा नारा दिया. जबकि उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी दो टूक नसीहत दे दी हैं. दरअसल, आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम शिवराज सहित सभी दिग्गज नेताओं की बैठक हुई. जहां सभी दिग्गज नेताओं के बीच बंद कमरे में भी चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच बातचीत हुई. बैठक के बाद सीएम शिवराज ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया, ”अबकी बार 200 पार” तय करें, सीएम शिवराज नेताओं और कार्यकर्ताओ को कहा अबकी बार तय करो 200 पार. वही निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि हार गए तो जीतने की तैयारी शुरू कर दो, गिरो कपड़े झाड़ो और चल दो, क्योंकि हार से मन पर असर नहीं पड़ना चाहिए आगे बढ़ना चाहिए.”

Leave a Comment