6 जून की 10 बड़ी खबरें

1. अखिलेश ने लखीमपुर से किया चुनावी अभियान का आगाज, क्‍या सपा को वापस मिल पाएगी खोई हुई जमीन ?

न पूर्वांचल, न पश्चिम, न रुहेलखंड, न बुंदेलखंड। सपा (Samajwadi Party) ने अपने चुनावी अभियान (election campaign) के आगाज के लिए खीरी को चुना है। अवध के इस इलाके के सहारे सपा पूरे तराई बेल्ट को साधने के फार्मूले के साथ उतरी है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण के बहाने सपा अपनी खोई जमीन को वापस पाने की जद्दोजहद में है। खास बात है कि इस बार के आगाज की अगुवाई पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खुद की है। लोकसभा चुनाव की तैयारी में सपा अभी से जुटी है। शुरुआत संगठन की मजबूती से की गई है। जगह चुनी गई है जिला खीरी। आखिर उत्तर प्रदेश भर के 75 जिलों में से अभियान का आगाज खीरी से क्यों? इस सवाल के जवाब में सियासी जानकार कई वजहें गिना रहे हैं। इनमें सबसे प्रमुख वजह है जिले का सियासी मिजाज। 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले यह जिला सपा के लिए काफी मुफीद रहा है। 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा यहां आठ में से पांच सीटें जीतकर आई थी। भाजपा के खाते में सिर्फ एक सीट गई थी। उस सीट पर 2014 के बाद उपचुनाव हुआ तो सपा ने उसे वापस हासिल भी कर लिया था। पर 2017 में सपा यहां की आठों सीटें गंवा बैठी।

 

2. Train Accident: कैग रिपोर्ट के गलत इस्तेमाल का आरोप, संसद में विस्तार से जवाब देगी रेलवे

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के सुरक्षा पर खर्च (security expenses) को लेकर कुछ हलकों की ओर से कैग रिपोर्ट (CAG report ) का हवाला दिए जाने के जवाब में सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि रिपोर्ट की चुनिंदा जानकारी का इस्तेमाल गलत ढंग से किया जा रहा है। रेलवे जल्द ही इस पर संसद (Parliament) में जवाब (Railways answer detail ) देगा। शीर्ष सूत्रों ने कहा, सुरक्षा से जुड़े कामों समेत भारतीय रेलवे की सभी परियोजनाओं पर होने वाला खर्च तीन प्रमुख स्रोतों से वित्तपोषित होता है। सकल बजटीय समर्थन, भारतीय रेलवे की आंतरिक अर्जित राशि और बाहरी उधारी वित्त पोषण के लिए तीन प्रमुख स्रोत हैं। सरकार ने महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी कार्यों के लिए 2017 में एक समर्पित गैर-व्यपगत निधि, राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष (आरआरएसके) की स्थापना की थी। इसमें 2017-18 से पांच वर्षों की अवधि में उपयोग करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये की सीमा तय की गई थी।

 

3. सीबीआई ने शुरू कर दी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ओडिशा के बालासोर जिले में (In Balasore District of Odisha) बहानागा रेलवे स्टेशन के पास हुई ट्रेन दुर्घटना (Train Accident Near Bahanaga Railway Station) की जांच शुरू कर दी है (Investigation has Started) । रेलवे बोर्ड ने रविवार को इस दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की, इसमें मरने वालों की संख्या 278 हो गई है, क्योंकि तीन और घायलों ने दम तोड़ दिया है। सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम सोमवार शाम बालासोर पहुंची थी और उन्होंने मंगलवार को मामले की जांच शुरू की। एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई के अधिकारी दुर्घटनास्थल, ट्रैक, सिग्नलिंग रूम, कंट्रोल रूम आदि की जांच कर रहे हैं। रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) शैलेश कुमार पाठक ने सोमवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया जहां वह बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम, सिग्नल रूम और सिग्नल प्वाइंट पर गए।

 

 

4. NCB की कार्रवाई, 15 हजार LSD ड्रग्स बरामद, पिछले 2 दशकों में सबसे बड़ी जब्ती, 6 गिरफ्तार

एनसीबी को ड्रग्स बरामदगी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. उसने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘हमने दो मामलों में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और 15,000 एलएसडी ड्रग जब्त किया है, जो व्यावसायिक मात्रा से 2.5 हजार अधिक है. इस दवा की व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है.’ अधिकारी ने बताया एलएसडी ड्रग्स एक सिंथेटिक दवा है, जो कि बेहद खतरनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 2 दशकों में ड्रग्स की यह सबसे बड़ी जब्ती है.

 

5. आतंक फैलाने के लिए फंड जुटा रहे थे खालिस्तानी, NIA ने 10 जगहों पर की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फंड जुटाने वाले आतंकियों के खिलाफ छापेमारी की है. NIA की टीम ने गोला-बारुद और विस्फोटकों की तस्करी करने की आपराधिक साजिश में पंजाब में 9 और हरियाणा में 1 जगह तलाशी ली है. पिछले साल 20 अगस्त को स्वतः संज्ञान लेते हुए एनआईए ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में एनआईए ने आतंकवादी अर्श डल्ला के दो करीबी सहयोगियों को 19 मई को फिलीपींस के मनीला से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने पर तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. दोनों की पहचान अमृतपाल सिंह और अमृतक सिंह के रूप में हुई. दोनों को एनआईए ने ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया था.

 

6. अब ATM से UPI के जरिए भी निकाल सकेंगे कैश, सबसे पहले BOB ने शुरू की व्यवस्था

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank of Baroda – BoB) ने सरकारी बैंकों में पहली बार (first time in government banks) यूपीआई (UPI) के जरिये एटीएम (ATM) से नकदी निकालने (take cash) की व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक एटीएम पर दिखने वाले क्यूआर कोड (QR code) के जरिये पैसा निकाल सकते हैं। बीओबी ने बयान में कहा कि वह यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है। बैंक ने कहा कि उसकी इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई (BHIM UPI) और अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के एटीएम से कैश विड्रॉल के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) के इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।

 

 

7. 2024 से पहले BJP की बड़ी तैयारी, कई राज्यों के प्रभारी और अध्यक्ष बदलने पर मंथन

देश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में मंथन जारी है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई लोग मौजूद थे. इसको लेकर पिछले दो दिनों करीब 10 घंटे तक बैठक चली है. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में संगठन में खाली पदों को भरने, सरकार के 9 साल के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोक सभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्षों के बदलने को लेकर भी चर्चा की गई. आने वाले दिनों में कुछ और बड़ी बैठकें होंगी. कुछ महत्वपूर्ण राज्यों के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बी एल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और उपाध्यक्ष सौदान सिंह मौजूद थे. सोमवार देर रात करीब चार घंटे और मंगलवार सुबह से करीब 5 घंटे से ज्यादा देर तक बैठक हुई.

 

8. रेल हादसे में बड़ा खुलासा, करंट से हुई 40 लोगों की मौत

ओडिशा के बालासोर (Balasore of Odisha) में हुए रेल हादसे (train accident) को लेकर एक सनीसनीखेज जानकारी सामने आई है. कोरोमंडल एक्सप्रेस से निकाले गए 40 लोगों के शवों को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी मौत करंट लगने से हुई है. गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (Government Railway Police) ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल, हादसे को लेकर बालासोर में जीआरपी थाने में FIR दर्ज की गई. इससे मालूम चलता है कि Train Accident के बाद ऊपर मौजूद तार टूट गए. ये तार जाकर कुछ डिब्बों में फंसे, जिससे वहां मौजूद यात्रियों को करंट लगा और उनकी मौत हो गई. दरअसल, बालासोर में जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां ऊपर से लो टेंशन लाइन गुजर रही थी. अधिकारियों की मानें तो ट्रेन एक्सीडेंट के बाद डिब्बे पलट गए और उनकी चपेट में आकर बिजली के खंभे गिरे. इस वजह से खंभों में लगे बिजली के तार बोगियों पर गिरे और जिसका नतीजा ये हुआ कि कई सारे लोगों की करंट लगने से मौत हो गई. यात्रियों के करंट लगने से हुई मौत के दावे में सच्चाई इसलिए भी नजर आती है, क्योंकि इन 40 शवों पर चोट के और कोई निशान नहीं है.

 

 

9. हरियाणा में पुलिस और किसानों के बीच झड़प, धरने पर बैठे हैं किसान

हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra of Haryana) में पुलिस और किसानों (police and farmers) के बीच झड़प हो गई है. यहां अपनी मांगों को लेकर (with your demands) किसान धरने पर बैठे हैं और दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे (Delhi-Amritsar National Highway) को जाम कर रखा है. कुरुक्षेत्र की पुलिस मंगलवार को जाम खुलवाने पहुंची थी, तभी विवाद बढ़ गया और किसान उग्र हो गए. पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर दिया. भीड़ पर कंट्रोल के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद किसान तितर-बितर हो गए हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद दिल्ली-अंबाला जीटी रोड खुल गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों से हाईवे खाली करवा लिया है. फिलहाल, अब अंबाला से दिल्ली की तरफ वाहनों का आना शुरू हो गया है. दरअसल, कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमंडल में गुरनाम चढूनी की अगवाई भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने जीटी रोड जाम कर दिया है और धरना दे रहे हैं. ये किसान सूरजमुखी की फसल, एमएसपी पर खरीद और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. हाल ही में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में किसानों के मुद्दे को लेकर एक याचिका लगाई गई थी.

 

10. अभ्यास के दौरान चोटिल हुए रोहित शर्मा, फाइनल से हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम (Indian team) 7 जून से इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड (England’s Oval Ground) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (World Test Championship final) खेलेगी। मुकाबले से एक दिन पहले मंगलवार को टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। वह फाइनल से बाहर भी हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा झटका होगा। रोहित शर्मा पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। तब जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी। भारत को हार का सामना करना पड़ा था। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट लग गई। विभिन्न पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में उन्हें टेप लगाते हुए देखा जा सकता है। हिट होने के बाद भारत के कप्तान ने अभ्यास छोड़ दिया और वह अभ्यास सत्र से बाहर हो गए।

Leave a Comment