बड़ी खबर व्‍यापार

अब ATM से UPI के जरिए भी निकाल सकेंगे कैश, सबसे पहले BOB ने शुरू की व्यवस्था

नई दिल्ली (New Delhi)। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank of Baroda – BoB) ने सरकारी बैंकों में पहली बार (first time in government banks) यूपीआई (UPI) के जरिये एटीएम (ATM) से नकदी निकालने (take cash) की व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। ग्राहक एटीएम पर दिखने वाले क्यूआर कोड (QR code) के जरिये पैसा निकाल सकते हैं। बीओबी ने बयान में कहा कि वह यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।

बैंक ने कहा कि उसकी इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई (BHIM UPI) और अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के एटीएम से कैश विड्रॉल के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Debit Card) के इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।


UPI से पैसे निकालने की यह है प्रक्रिया
इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई कैश विड्रॉल’ (UPI Cash Withdrawal) का विकल्प चुनना होगा। फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड (QR Code) प्रदर्शित होगा। इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई एप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए ऑथोराइज करना होगा।

एक दिन में दो बार कर सकेंगे ट्रांजैक्शन
बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि आईसीसीडब्ल्यू सर्विस की पेशकश से ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर कैश विड्रॉल की आजादी होगी। बीओबी के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो लेनदेन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है।

Share:

Next Post

Train accident: कैग रिपोर्ट के गलत इस्तेमाल का आरोप, संसद में विस्तार से जवाब देगी रेलवे

Tue Jun 6 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के सुरक्षा पर खर्च (security expenses) को लेकर कुछ हलकों की ओर से कैग रिपोर्ट (CAG report ) का हवाला दिए जाने के जवाब में सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि रिपोर्ट की चुनिंदा जानकारी का इस्तेमाल गलत ढंग से किया जा रहा है। रेलवे जल्द […]