11 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. कनाडा के पीएम का जहाज खराब, ठीक होने तक भारत में ही रहेगे ट्रुडो!

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) के विमान ने रविवार को दिल्ली (Delhi) से उड़ान भरने की कोशिश की और इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आया कनाडाई प्रतिनिधिमंडल तब तक भारत में रहेगा जब तक कि इंजीनियरिंग टीम (engineering team) विमान की इस तकनीकी समस्या को ठीक नहीं कर लेती है. इससे पहले रविवार शाम को ही ट्रूडो ने पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी.जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जस्टिन ट्रूडो 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे.रविवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ उनकी बैठक में कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद का मुद्दा प्रमुख विषयों में से एक था. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-कनाडा संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति सम्मान और लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं. उन्होंने कनाडा में उग्रवादी तत्वों की जारी भारत-विरोधी गतिविधियों के बारे में हमारी कड़ी चिंताओं से अवगत कराया. ये तत्व अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं, भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं, राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और कनाडा में भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को धमकी दे रहे हैं.

 

2. PM मोदी के बर्थ डे पर केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, शुरू होगा ‘आयुष्मान भव:’ कार्यक्रम, जानें फायदे

केंद्र सरकार (Central government) इस साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: (Ayushman Bhava) कार्यक्रम शुरू करेगी. जिससे अंतिम छोर तक के लोगों और हर लाभार्थी तक सरकार की चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं की डिलीवरी सुनिश्चित की जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे. आने वाले दिनों में हम स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रमों की बेहतर पहुंच के लिए इस कार्यक्रम को और अधिक बार चलाएंगे. आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है. जो हर लाभार्थी परिवार को सालाना 5 लाख रुपये की हेल्थ कवरेज देती है. गौरतलब है कि पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. जो उत्तरी गुजरात के मेहसाणा जिले का एक छोटा सा शहर है. मंडाविया ने आगे कहा कि पिछले साल आप सबने देखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हमने ट्यूबरकुलोसिस (TB) के मुद्दे पर जोर दिया था. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि दुनिया का टीबी को खत्म करने का लक्ष्य 2030 है लेकिन भारत का लक्ष्य 2025 के अंत तक टीबी को खत्म करना है. पिछले साल लगभग 70,000 लोग नि-क्षय मित्र बने और टीबी रोगियों को अपनाया, जो अब बढ़कर एक लाख हो गया है.

 

3. ब्रेकिंग न्यूज: एमपी के वकील ने AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा नोटिस, जानिए क्या है मामला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की मुशिकलें बढ़ने वाली है। उन्हे मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के वकील ने लीगल नोटिस भेजा है। तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है।ग्वालियर के सीनियर एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर (Senior Advocate Avadhesh Singh Tomar of Gwalior) ने नोटिस भेजा है। उन्होंने I.N.D.I.A. डॉट गठबंधन के लोगो में अशोक चक्र के इस्तेमाल पर नोटिस दिया है। 3 दिन में नोटिस पर जवाब मांगा गया है। नोटिस में अशोक चक्र को हटाने के लिए कहा गया है। अशोक चक्र नहीं हटाने पर वकील तोमर न्यायालय की शरण में जायेंगे।

 

 

4. दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी दीपावली पर नहीं जलेंगे पटाखे

दिल्ली (Dilli) में हर साल दीपावली पर हवा प्रदूषित हो जाती है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले साल दीपावली पर पटाखों को जलाने और बेचने पर रोक लगा दी थी. अब केजरीवाल सरकार ने फिर ऐलान किया है कि इस साल भी दीपावली में पटाखे नहीं जलेंगे. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा है कि सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है. दिल्ली में सर्दियों में प्रदूषण का लेवल बढ़ जाता है. जनवरी से लेकर अगस्त तक दिल्ली का एवरेज AQI कम रहता है, लेकिन, ज्यों-ज्यों सर्दी बढ़ती है, हवा प्रदूषित होने लगती है. गोपाल राय ने कहा कि इस साल भी दिल्ली में सभी तरह के पटाखे बनाने, बेचने, भंडारण और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. 28 सितंबर 2021 को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था. पिछले साल भी पटाखों के जलाने पर बैन था. मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ऐसे किसी पटाखे बेचने और बनाने वालों को लाइसेंस जारी ना करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट इलाकों की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ हीविंटर एक्शन प्लान भी लागू किया जाएगा.

 

5. सनातन पर बवाल के बाद अब उदयनिधि स्टालिन का नया बयान, BJP को बताया ‘जहरीला सांप’

तमिलनाडु के खेल मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी की तुलना एक जहरीले सांप से की है और कहा है कि इसे तमिलनाडु से बाहर भगाने की जरूरत है. हिंदू धर्म और सनातन पर विवादित बयान दे चुके उदयनिधि के इस बयान को लेकर भी बवाल मच सकता है. बीजेपी पहले ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर हमलावर है. उदयनिधि कुड्डालोर जिले के नेवेली में डीएमके विधायक सभा राजेंद्रन की पारिवारिक शादी में शामिल होने यहां पहुंचे थे. यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने न सिर्फ बीजेपी पर हमला बोला, बल्कि उसकी सहयोगी एआईएडीएमके पर भी निशाना साधा. उदयनिधि ने एआईएडीएमक की तुलना उस कचरे के टीले से की, जो सांपों को आश्रय देने का काम करता है. उन्होंने कहा कि राज्य से इस कचरे को भी साफ करना होगा.

 

6. ‘अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार…’, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर तीखा हमला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) खत्म होने के बाद केंद्र सरकार (Central government) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सोमवार (11 सितंबर 2023) को पोस्ट करते हुए कहा कि 2024 में आपकी (मोदी सरकार) विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए.” इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी (inflation and unemployment) का भी जिक्र किया. कांग्रेस नेता (congress leader) ने लिखा, ”अगस्त में एक सामान्य खाने की थाली का दाम 24 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं, देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.” उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. CAG ने कई रिपोर्टों में बीजेपी की पोल खोली है. जम्मू-कश्मीर में 13000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित IAS अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया.”

 

 

7. पाकिस्तान में बम धमाका, कई लोग हताहत; वाहन को निशाना बनाकर किया हमला

पाकिस्तान (Pakistan) की हालत कंगाल हो चुकी है। उस पर लगातार आतंकी हमलों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ ​दी है। आतंकियों को पनाह देने और उन्हें पालने पोसने वाले पाकिस्तान में अब आतंकी ‘भस्मासुर’ बनकर हमले कर रहे हैं। ताजा मामले में पाकिस्तान के शहर पेशावर में बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके से कई लाग हताहत हो गए। जानकारी के अनुसार यह धमाका पाकिस्तान के पेशावर में हुआ है। यहां सोमवार को एक अस्पताल के समीप सुरक्षा बलों के वाहन को हमलावरों द्वारा निशाना बनाकर बम ब्लास्ट किया गया। इस हादसे में पाकिस्तान के एक सुरक्षाबल के जवान की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में चार सुरक्षा कर्मियों सहित कई लोग हताहत हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हमला अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में वारसाक रोड पर स्थित प्राइम हॉस्पिटल के सामने ‘फ्रंटियर कांस्टेबुलरी’ के कर्मियों पर हुआ। वारसाक के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अरशद खान ने बताया कि ब्लास्ट में एफसी के पांच अधिकारी और 3 आम नागरिक घायल हुए हैं। खान ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह हमला आईईडी से किया गया। उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट मामले में जांच जारी है। अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले में पिछले सप्ताह दो सीमा चौकियों पर तालिबानी आतंकवादियों के हमले में 4 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे और 7 अन्य घायल हो गए थे।

 

8. प्लेन में एक और छेड़खानी की घटना, मुंबई-गुवाहाटी फ्लाइट में लाइट बंद होते ही महिला यात्री को छूने लगा आरोपी

देश में महिलाओं से छेड़खानी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। महिलाओं से छेड़खानी (teasing women) अब हवा में प्लेन के अंदर भी होने लगी है। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी ऐसे मामलों पर सख्ती भी बरत रहे हैं लेकिन घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब प्लेन में छेड़खानी की घटना मुंबई से गुवाहाटी के लिए रवाना हुई इंडिगो की फ्लाइट में हुई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसके बगल में बैठा था और जब प्लेन में लाइटें बंद हुईं उसने हरकत करना शुरू कर दिया। यह पिछले तीन महीने में पांचवी घटना है। महिला ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह शनिवार देर रात मुंबई से गुवाहाटी जा रही थी। इस दौरान जब फ्लाइट में केबिन की रोशनी कम हुई तो वो आराम करने लगी। उसकी आखें बंद थी लेकिन जब उनकी थोड़ी देर में आंख खुली तो उन्होंने देखा कि सीट के बगल में लगा आर्मरेस्ट ऊपर है जबकि उन्होंने उसे नीचे किया हुआ था।

 

 

9. भूकंप के झटकों से दहल उठा इंडोनेशिया, इतनी रही तीव्रता

इंडोनेशिया (Indonesia) सोमवार को भूकंप (Earthquake) के झटकों से दहल उठा. भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) टरनेट में महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 6.0 रही. इससे पहले इंडोनेशिया में इसी साल अप्रैल में भूकंप के झटके लगे थे. इंडोनेशिया की जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी. इस भूकंप के साथ ही करीब दो घंटे तक सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई थी. सुनामी की चेतावनी जारी होते ही स्थानीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र के निवासियों को तुरंत तट से दूर जाने का निर्देश देने के लिए कहा गया था. हालांकि इसे बाद में हटा लिया गया. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने पहले भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई थी. धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.

 

10. विराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 (asia cup 2023) के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम (Indian team) का सामना पाकिस्तान से हुआ है. कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम (R of Colombo. Premadasa Stadium) में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का जलवा देखने को मिला. कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 77वीं एवं वनडे इंटरनेशनल की 47वीं सेंचुरी पूरी की. विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां ली हैं. अब विराट ने भी अपने आदर्श सच‍िन तेंदुलकर की तरह इस मैच में शतक जड़कर 13 हजार रन पूरे कर लिए, वो भी पाकिस्तान के ख‍िलाफ. कोहली-सचिन के अलावा रिकी पोंट‍िंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ही वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन पूरे कर पाए थे. पोंटिंग ने 341वीं पारी में यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की थी. वहीं कुमार संगकारा ने 363वीं पारी में यह कीर्तिमान रचा था. वहीं सनथ जयसूर्या ने 416वीं पारी में यह कारनामा कर द‍िखाया था.

Leave a Comment