डीजल गाड़ियों पर नहीं बढ़ेगा 10% टैक्स, गडकरी ने कहा- ऐसा प्रस्ताव नहीं

नई दिल्ली: सियाम के वार्षिक कंवेंशन के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि डीजल गाड़ियों पर अतिरिक्त टैक्स (Additional tax on diesel vehicles) लगाया जा सकता है और ये पॉल्यूशन टैक्स (pollution tax) के तौर पर लगाया जाएगा. हालांकि कुछ ही देर बाद नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (social media site X) पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात का खंडन किया कि डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि डीजल गाड़ियों पर 10 प्रतिशत पॉल्यूशन टैक्स लगाया जाएगा. कार्बन एमिशन कम करने के लिए ऐसा कोई भी प्रस्ताव फिलहाल सरकार के पास नहीं है.

दिल्ली में आयोजित सियाम के 63वें वार्षिक कन्वेंशन के दौरान गडकरनी ने कहा कि हमें दुनिया में पहले नंबर का ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्चरर देश बनना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ये संभव है. हालांकि वैश्विक बाजार में अपनी जगह बनाने में कुछ चुनौतियां भी हैं और हमें अपनी लॉजिस्टिक कीमत को कम करना होगा. उन्होंने कहा ‌कि देश ने तेजी से ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रगति की है और आने वाले समय में हम दुनिया भर में एक अलग मुकाम पर होंगे. इसी के साथ उन्होंने इलेक्ट्रिक और फ्लैक्स फ्यूल कारों को लेकर कहा कि ये समय की डिमांड हैं. न केवल ये कारें किफायती होंगी बल्कि ये कार्बन एमिशन को कम करने में भी काफी मददगार होंगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन कारों के ज्यादा निर्माण और बेहतर टेक्नोलॉजी को लोग देखेंगे.

Leave a Comment