12 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

1. PM Modi 14 सितंबर को आएंगे मध्यप्रदेश, सागर को देंगे 50 हजार करोड़ की सौगात

पीएम नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 सिंतबर को सागर (Sagar) जिले के बीना में 50 हजार करोड़ लागत (50 thousand crore cost) के विशाल पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन (Ground breaking ceremony of petrochemical project) करेंगे. पीएम पिछले महीने 12 अगस्त को सागर आए थे. एक महीने में उनका यह दूसरा दौरा है. प्रधानमंत्री की भोपाल विमानतल पर अगवानी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) करेंगे. नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है वहीं शिवराज सरकार (Shivraj government) में मंत्री भूपेंद्र सिंह, अरविंद भदौरिया और गोविंद राजपूत ने प्रशासन के साथ पीएम के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की और प्रस्तावित कार्यस्थल का निरीक्षण किया। बीपीसीएल (Bharat Petroleum Corporation Limited) की रिफायनरी वर्ष 2011 से सागर के बीना में चल रही है. अब इसका विस्तारीकरण किया जा रहा है. बीपीसीएल इस प्रोजेक्ट पर लगभग 50 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही है. इस राशि से भारत पेट्रोलियम द्वारा सागर स्थित बीना रिफाइनरी परिसर में प्रतिवर्ष 2200 किलो टन उत्पादन क्षमता का एक विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. परियोजना के तहत क्षेत्र को इंडस्ट्रियल कलस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

 

2. राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को लेकर सीक्रेट कोड में रखे थे होटल के नाम, बाइडन का ‘पंडोरा’ तो ऋषि सुनक का ‘समारा’

जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) में शामिल होने आए विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बेहद पुख्ता बंदोबस्त किए थे। इनके होटल में ठहरने से लेकर विभिन्न जगहों पर जाने के लिए सीक्रेट कोड (secret code) रखे गए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) जिस होटल (hotel) में ठहरे थे, उसे पंडोरा नाम दिया गया और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) जिस होटल में ठहरे थे, उसका कोड समारा था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा बड़ी चुनौती थी। लगभग छह माह तक पुलिस तैयारी में जुटी रही। इसके लिए सुरक्षा कोड का इस्तेमाल किया गया, ताकि विदेशी मेहमानों की पहचान न हो सके। अगर कोई वायरलेस सेट पर उनकी आवाजाही के बारे में सुन भी ले तो उसे यह भनक नहीं लगे कि कौन वीवीआईपी किस जगह जा रहा है। इसके लिए न केवल वीवीआईपी बल्कि उनके होटल से लेकर जाने के गंतव्य स्थान तक का कोड दिया गया।

 

3. Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व राम जन्मभूमि की सुरक्षा में बड़ा बदलाव, SSF के हाथों में कमान

अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) की सुरक्षा में बड़ा बदलाव (Big change in security) किया गया है। अब इसकी सुरक्षा की कमान SSF के हाथों में होगी, जिसका गठन यूपी सरकार (UP government) ने हाल ही में किया है. इस फोर्स को यूपी पुलिस और पीएसी के सर्वश्रेष्ठ जवानों (best soldiers of UP Police and PAC) को चुनकर बनाया गया है जिन्हें विशेष सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी गई है। सुरक्षा की कमान संभालने के लिए एसएसएफ की बटालियन अयोध्या पहुंच चुकी है। हालांकि अभी उनकी एक सप्ताह की स्पेशल ट्रेनिंग होगी. इस दौरान उन्हें सुरक्षा चुनौतियों और उससे निपटने को लेकर जानकारी दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कारवाई को लेकर उन्हें लोकेशन और रूट मैप की भी जानकारी दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा गठित एसएसएफ पीएसी और यूपी पुलिस के श्रेष्ठ जवानों को मिलाकर तैयार किया गया है। सोमवार की रात एसएसएफ की दो बटालियन अयोध्या पहुंची. अयोध्या के सीओ एसके गौतम समेत पुलिस अफसरों ने जवानों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

 

 

4. मध्य प्रदेश में BJP का 103 सीटों पर फोकस, हारी बाजी जीतने के लिए बनाया ये बड़ा प्लान

मध्य प्रदेश की सत्ता (power of madhya pradesh) को बचाए रखने के लिए बीजेपी जी-जान से जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) की आवास पर अमित शाह की मौजूदगी में देर रात तक मध्य प्रदेश नेताओं के साथ बैठक चली. पांच घंटे की मैराथन बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव के प्रचार-प्रसार की रणनीति बनी और दूसरे लिस्ट के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. बुधवार को यानि 13 सितंबर को उम्मीदवारों के नामों पर केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में विस्तृत चर्चा के बाद लिस्ट जारी हो सकती है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर सोमवार देर रात मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं की कोर ग्रुप के साथ बैठक हुई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच पांच घंटे तक बैठक चली. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर मंथन हुआ. बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को होनी है, जिसमें दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों (इसकी संख्या कम और ज्यादा भी हो सकती है) के टिकटों पर मुहर लग सकती है.

 

5. महंगी हो जाएंगी डीजल की गाड़िया, नितिन गडकरी का 10% जीएसटी बढ़ाने का प्रस्ताव

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) देश में डीजल की गाड़ियों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि वायु प्रदूषण (air pollution) को कम किया जा सके. नितिन गडकरी ने डीजल से चलने वाले इंजनों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगाने का प्रस्ताव रखा है. नितिन गडकरी ये बात सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के एक कार्यक्रम में कही. हालांकि बाद में उन्होंने इसे लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए साफ किया कि सरकार हाल-फिलहाल में इस तरह के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. नितिन गडकरी का कहना है कि ऑटो इंडस्ट्री को इस बारे में खुद से एक्शन लेना चाहिए. डीजल गाड़ियों को ‘बाय-बाय’ कह देना चाहिए. नहीं तो सरकार उन पर इतना टैक्स बढ़ा देगी कि आपके लिए उन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा. साल 2014 से अब तक देश में डीजल कारों की संख्या गिरी है. नौ साल पहले ये कुल कारों का करीब 33.5 प्रतिशत थीं, जो अब घटकर 28 प्रतिशत रह गई हैं. गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार के इस कदम का मकसद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को डीजल से हटाकर साफ और स्वच्छ ईंधन विकल्प पर तेजी से मोड़ना है.

 

6. MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले इस मुद्दे पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस, कोर्ट तक जा सकता है मामला

मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव (Assembly elections in Madhya Pradesh) होने वाले है और इससे पहले ही राज्य के मुख्य सचिव को लेकर दंगल शुरू हो गया है. वर्तमान के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस एक्सटेंशन पर चल रहे है. कांग्रेस की कोशिश है कि राज्य के विधानसभा चुनाव बैंस की अगुवाई में न हों, यही कारण है कि पार्टी की ओर से कई तरह के आरोप लगाए गए है और कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाए जाने की बात कही जा चुकी है. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस 1985 बैच के आईएएस है, वे नवबंर 2022 को सेवानिवृत्त हो गए थे, मगर उन्हें पहले मई 2023 तक और फिर 30 नवंबर 2023 तक का एक्सटेंशन मिला हुआ है. इसके चलते संभावना इसी बात की जताई जा रही है कि चुनाव के वक्त बैंस ही मुख्य सचिव रह सकते हैं. बस इसी को लेकर कांग्रेस की चिंताएं बढ़ी हुई है. कांग्रेस मानकर चल रही है कि बैंस की गिनती राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे नजदीकी अफसरों में रही है और उन्हें एक्सटेंशन भी मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते दो-दो बार मिला है. राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है और संभावना भी इस बात की जताई जा रही है कि 30 नवंबर से पहले ही मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और चुनाव प्रक्रिया जारी रहने अर्थात मतगणना और परिणाम शेष रहने की स्थिति में बैंस को कुछ समय का एक्सटेंशन और मिल सकता है.

 

 

7. राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच करेगी सुनवाई, केंद्र की मांग खारिज

राजद्रोह कानून (treason law) को चुनौती देने वाली याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेंच सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता 124A के तहत राजद्रोह कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को कम से कम पांच जजों की संविधान पीठ के पास भेज दिया है. कोर्ट ने इस आधार पर बड़ी पीठ को मामला सौंपने का फैसला टालने के केंद्र के अनुरोध को खारिज कर दिया कि संसद दंड संहिता के प्रावधानों को फिर से लागू कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने रजिस्टर्ड ऑपिस को चीफ जस्टिस के समक्ष कागजात पेश करने का निर्देश दिया ताकि पीठ के गठन के संबंध में निर्णय लिया जा सके. पिछले साल 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनते हुए आईपीसी की धारा 124A को अंतरिम तौर पर निष्प्रभावी बना दिया था. कोर्ट ने कहा था कि इस कानून के तहत नए मुकदमे दर्ज न हों और जो मुकदमे पहले से लंबित हैं, उनमें भी अदालती कार्रवाई रोक दी जाए. कोर्ट ने केंद्र सरकार को कानून की समीक्षा करने की अनुमति दी थी. साथ ही कहा था कि जब तक सरकार कानून की समीक्षा नहीं कर लेती, तब तक यह अंतरिम व्यवस्था लागू रहेगी.

 

8. ‘सनातन का विरोध I.N.D.I.A. अलायंस की सोची समझी रणनीति’, जेपी नड्डा ने विपक्ष को घेरा

सनातन धर्म (eternal religion) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सनातन धर्म पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर डीएमके को तो घेर ही रही है. साथ ही साथ वह कांग्रेस पर भी हमलावर हो रही है, क्योंकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे ने भी सनातन पर टिप्पणी की है. उनके बयान से बीजेपी और भी ज्यादा हमलावर हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सनातन धर्म का विरोध I.N.D.I.A. अलायंस की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की दो दिवसीय बैठक हुई. उसके ठीक दो दिन बाद डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन का सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान आता है. उन्होंने कहा कि उदयनिधि के बाद प्रियांक खरगे भी सनातन पर आघात पहुंचाते हैं. आज डीएमके के शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने ये बात स्वीकार की है कि I.N.D.I.A. अलांयस का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया है. ये सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस की एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है.

 

 

9. रेड गोल्ड से लेकर पेको दार्जिलिंग की चाय तक, G20 के मेहमानों को सरकार ने दिए ये खूबसूरत तोहफे, देखें लिस्ट

भारत ने G20 समिट का सफलतापूर्वक आयोजन (India successfully organized G20 summit) कराकर दुनिया के सामने अमिट छाप छोड़ी है। सरकार ने विदेशी मेहमानों के ठहरने, खाने व मीटिंग्स का खासा प्रबंध कर रखा था, जिसकी तारीफ विपक्ष के नेताओं ने भी की है। जी20 समिट के खत्म होने के बाद सभी विदेशी मेहमान अपने-अपने देश वापस लौट गए हैं। वापस जा रहे सभी मेहमानों को भारत सरकार की तरफ से लाजवाब तोहफे दिए गए हैं। इसमें हमारे देश के कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों और उत्पादों का एक अनूठा संकलन शामिल था, जो भारत की सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में बहुत कुछ बताता है। इनमें से कुछ प्रोडक्ट सदियों की परंपरा के हैं और ये प्रोडक्ट अपनी अद्वितीय कारीगरी और गुणवत्ता के लिए दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं। इन्हें देश के कुशल कारीगरों के हाथों से सावधानीपूर्वक बनाया गया। आइए जानते हैं कौन-कौन से प्रोडक्ट मेहमानों को दिए गए। भारत सरकार ने जी20, राष्ट्राध्यक्षों और अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं को पीतल की पट्टी के साथ बनी शीशम की लकड़ी से बनी संदूक (बक्सा) सहित कई स्पेशल गिफ्ट हैम्पर्स दिए हैं। इस बक्से को शीशम (भारतीय रोज़वुड) का उपयोग करके हाथ से तैयार किया गया है, जो अपनी ताकत, ड्यूराबिल्टी, विशेष अनाज पैटर्न और समृद्ध रंग के लिए जानी जाती है। बता दें कि इसमें पीतल की पट्टी (पट्टी) को नाजुक ढंग से उकेरा जाता है और लकड़ी पर जड़ा जाता है, जिससे यह टुकड़ा देखने में लाजवाब लगता है।

 

10. INDIA गठबंधन में तकरार! AAP ने किया हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

INDIA गठबंधन (INDIA ALLIANCE) में जल्द नई तकरार देखने को मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया हैय AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक (AAP Organization General Secretary Sandeep Pathak) ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों में अकेले ही लड़ेगी (fight alone in the assembly elections) और वे किसी अन्य दल के साथ शीट शेयरिंग नहीं. संदीप पाठक ने कहा, हरियाणा में विधानसभा का चुनाव आने वाला है और आम आदमी पार्टी अब एक नेशनल पार्टी है. सभी राज्यों में हम संगठन बना रहे हैं. हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है. लगभग 15 दिन में हरियाणा के एक-एक गांव में हमारी सारी कमेटी बन जाएंगीं और उसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे. हरियाणा की जनता बदलाव के लिए उत्सुक है. हम हरियाणा में अच्छा करेंगे. विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से सभी सीटों पर लड़ेंगे.

Leave a Comment