GRP में मनाया गया 156वां स्थापना दिवस

  • खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जबलपुर रहा अव्वल

जबलपुर। जीआरपी पुलिस द्वारा अपना 156वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिदेशक सुधीर स्याही और विशेष पुलिस महानिदेशक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर जीआरपी की तीनों इकाई इंदौर, भोपाल और जबलपुर के कर्मचारियों द्वारा खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता और वॉलीवाल प्रतियोगिता सहित अन्य खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जबलपुर जीआरपी की आरक्षक प्रिया सिंह 100 मीटर, 200 मीटर और 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम आई है। आरक्षक शिवम ने भी 100 मीटर, 200 मीटर और 300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में जबलपुर की आरक्षक वर्षा दुबे बैडमिंटन की विजेती रहीं है। इस प्रकार ओवरऑल चैम्पियन जबलपुर रहा। रेल इकाई जबलपुर के खिलाडिय़ों को पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जबलपुर डीएसपी रविन्द्र गौतम द्वारा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया गया।


कबड्डी प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान
प्रतियोगिता के दौरान रेल इकाई जबलपुर को,100 मीटर 200 मीटर और 300 मीटर महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं वालीवाल मैं भी भोपाल को हराकर, जबलपुर विजेता बना है। कबड्डी में फायनल मैच में इंदौर और जबलपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें जबलपुर उपविजेता रहा। इसके अलावा बैडमिंटन के मैच सिंगल्स एवं डबल्स आज खेले जाएंगे।

Leave a Comment