पश्चिम में 2.5 और पूरब में 18.1 मिलीमीटर बारिश

तेज हवाओं के साथ ओले भी बरसे, रात का पारा 5 डिग्री गिरा
इंदौर। शहर में कल से मौसम (weather) ने एक बार फिर करवट बदली। सुबह से ही आसमान पर छाए बादल (clouds) दोपहर से बरसने लगे। रात तक रुक-रुककर बारिश (rain)  हुई। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में ओले भी बरसे। बारिश कल पश्चिमी (west) शहर से ज्यादा पूर्वी (east) शहर पर मेहरबान रही। पश्चिम में जहां सिर्फ 2.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई, वहीं पूर्वी शहर में करीब पौन इंच (18.1 मिमी) बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के बाद रात के तापमान में भी गिरावट आई और रात का पारा 5 डिग्री लुढक़ गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

विमानतल स्थित मौसम केंद्र ( airport weather station) के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 1 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसों रात की अपेक्षा 5 डिग्री कम था। यानी 24 घंटों में ही रात के तापमान में 5 डिग्री की कमी दर्ज हुई। मौसम केंद्र के मुताबिक दोपहर से रात के बीच कुल 2.5 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं शहर के पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषी मौसम केंद्र पर इस दौरान 18.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं रीगल सर्कल स्थित वेटर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 7.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 46 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची।

आज से अगले चार दिनों तक बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के आसपास सक्रिय दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण आज से अगले चार दिनों तक शहर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान तेज बिजली कडक़ने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद भी बारिश का माहौल बना रहेगा और कुछ दिनों के ब्रेक के साथ बारिश होती रहेगी।

Leave a Comment