मनोरंजन

हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग को देख फैंस हुए गदगद

नई दिल्‍ली (New Delhi)। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज(release web series) हीरामंडी को लेकर खूब सुर्खियों (lots of headlines)में बने हुए हैं। इस सीरीज में एक नहीं बल्कि कई दिग्गज कलाकारों (veteran artists)ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। शो की मेन लीड में से एक सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग की खूब तारीफ रही है। हीरामंडी में पहली बार सोनाक्षी का जो अंदाज लोगों को देखने को मिला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोनाक्षी भी लोगों से मिले रहे बेशुमार प्यार से बेहद खुश हैं। लगातार हीरामंडी की स्टार्स इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब सोनाक्षी ने एक बड़ा खुलासा किया। सोनाक्षी ने बताया कि हीरामंडी वेब सीरीज देखने के बाद उन्होंने मनीषा कोइराला से माफी मांगी थी। आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं।


सोनाक्षी ने की मनीषा कोइराला की तारीफ

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में हीरामंडी से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि मनीषा के साथ दोस्ती कैसे बनी, इस पर सोनाक्षी ने कहा, ‘मैं उनसे प्यार करती हूं। पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी मांगी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने यह कैसे किया? मेरी ये मजाल कहां से आई। वो अद्भुत हैं और आपके सामने इतनी अच्छी अभिनेत्री होने की यही खूबसूरती होती है कि वे आपके प्रोत्साहित करती हैं।’

प्रेरणा हैं हमारी

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, ‘हम बचपन से ही उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। मैंने सोचा कि मैं उनके सामने हूं, इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं। एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक बहुत अच्छा लगा। मुझे मनीषा मैम के साथ काम करने में मजा आया। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा जो आगे मेरे बहुत काम आएगा।’ आपको बता दें कि हीरामंडी में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं।

Share:

Next Post

तरबूज का सेवन पुरुषों के लिए हैं रामबाण, कैसे जानिए 

Mon May 20 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)  गर्मियों के मौसम में बाजारों में तरबूज (watermelon) खूब बिकता है। अपने स्वाद और औसत कीमत की वजह से खूब पसंद भी किया जाता है। लेकिन आज हम आपको तरबूज के ऐसे फायदे बताएंगे, जिन्हें पढ़कर आप दंग रह जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि इस फल से इंसानी शरीर को […]