प्रदेशभर के 20 हजार रोजगार सहायक भोपाल में जुटेंगे, सीएम शिवराज कर सकते हैं 3 बड़ी घोषणाएं

भोपाल। एमपी में साल के आखिर में विधानभा चुनाव (Election) होना है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए सरकार कर्मचारियों को सौगात देने का सिलसिला जारी रखे है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बाद अब प्रदेश के रोजगार सहायकों का बड़ा सम्मेलन बुधवार को राजधानी में होगा। इसमें प्रदेश भर से आने वाले 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी शामिल होंगे।

कार्यक्रम शाम 4 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) भी शामिल होंगे। सूत्रों की माने तो सीएम इस दौरान रोजगार सहायकों की तीन बड़ी मांगों को लेकर घोषणा कर सकते हैं। ग्राम रोजगार सहायक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशनलाल परमार ने बताया कि मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगें हमारी वर्षों से लंबित हैं।

इनके जिम्मे यह काम है

प्रदेश की विभिन्न पंचायतों में 2009 से 20400 रोजगार सहायक हैं। इनके पास समग्र आईडी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना, नरेगा के निर्माण कार्यों के सुपरविजन सहित अनेक काम हैं।

 

Leave a Comment